यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 12 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 12 दिसंबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय तटस्थता दिवस’ (International Day of Neutrality 2024) मनाया जाता है।
- फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप (World Chess Championships 2024) के फाइनल बाजी 14 में भारत के ग्रैंड मास्टर डी. गुकेश का मुकाबला आज, 12 दिसंबर को सिंगापुर में पिछले वर्ष के चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से होगा। यह बाजी भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगी। बता दें कि गेम-14 का विजेता विश्व चैम्पियन घोषित किया जाएगा। वहीं अगर बाजी बराबरी पर रहती है, तो शतरंज की टाई ब्रेकर बाजी 13 दिसंबर को खेली जाएगी।
- बैडमिंटन में, भारतीय जोड़ी ‘ट्रीसा जॉली’ और ‘गायत्री गोपीचंद’ 12 दिसंबर को चीन के हांगझाउ में महिला डबल्स के दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में मलेशियाई जोड़ी पर्ली टैन और थिना मुरलीधरन से मुकाबला करेंगी।
- श्रीलंका के राष्ट्रपति ‘अनुरा कुमार दिसानायके’ 15 से 17 दिसंबर तक भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगे।
- पाकिस्तान के सिंध प्रांत के ‘राजेंद्र मेघवार’ ने सिविल सेवा परीक्षा पास कर पाकिस्तान के पहले हिंदू पुलिस अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया है। उन्हें गुलबर्ग एरिया में सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) ने घोषणा की है कि वर्ष 2034 में ‘पुरुष फुटबॉल विश्व कप’ की मेजबानी सऊदी अरब करेगा, जबकि स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को संयुक्त रूप से वर्ष 2030 में विश्व कप की मेजबानी करेंगे।
- भारत का ‘महिला जूनियर एशिया कप 2024’ के अपने चौथे और अंतिम लीग मैच में 12 दिसंबर को थाईलैंड से मुकाबला होगा।
- खेलो इंडिया शीतकालीन खेलकूद-2025 (Khelo India Winter Games) लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग चरणों में होंगे। आइस हॉकी और आइस स्केटिंग जैसी बर्फ पर खेली जाने वाली प्रतियोगिताएं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 23 से 27 जनवरी तक आयोजित होंगी। जबकि जम्मू और कश्मीर में 22 से 25 जनवरी तक अल्पाइन स्कीइंग, नॉर्डिक स्कीइंग, स्की पर्वतारोहण और स्नोबोर्डिंग जैसी बर्फ पर खेली जाने वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
- समग्र खाद्य सुरक्षा का प्रबंधन करने और जमाखोरी रोकने के लिए, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में व्यापारियों, थोक और खुदरा विक्रेताओं के लिए गेहूं के भंडारण की सीमा घटा दी है। व्यापारियों और थोक विक्रेताओं के लिए गेहूं की भंडारण सीमा 2,000 मीट्रिक टन से घटाकर 1,000 मीट्रिक टन कर दी गई है, जबकि खुदरा विक्रेताओं के लिए यह सीमा 10 मीट्रिक टन से घटाकर 5 मीट्रिक टन कर दी गई है।
- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण-FSSAI ने पैकेट बंद खाद्य पदार्थों के पैकटों पर मोटे और बड़े अक्षरों में अतिरिक्त चीनी, नमक और वसा के बारे में पोषण संबंधी जानकारी दर्शाना अनिवार्य कर दिया है।
10 करंट अफेयर्स
यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:-
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 12 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 249 दर्ज किया गया है।
- केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग 12 दिसंबर से नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास ‘22वें दिव्य कला मेले’ का आयोजन कर रहा है। इसमें पूरे भारत के दिव्यांग कारीगरों, उद्यमियों और कलाकारों की प्रतिभा, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना को प्रदर्शित किया जाएगा।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच तत्काल, बिना शर्त और स्थायी युद्धविराम के प्रस्ताव को लेकर 12 दिसंबर को मतदान हुआ है।
- अफ़गानिस्तान में, शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री ‘खलील रहमान हक्कानी’ (Khalil Rahman Haqqani) की 11 दिसंबर को काबुल में एक आत्मघाती हमले में मौत हो गई है।
- बांग्लादेश में चटगाँव मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश की अदालत ने ‘चिन्मय कृष्ण ब्रह्मचारी’ की तीन याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
- एशियाई विकास बैंक (ADB) ने ‘सोलोमन आइलैंड’ के लिए 2 करोड़ 54 लाख 50 हजार डॉलर के अनुदान को मंजूरी दी है।
- चीन ने हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप पर ‘अमरीका’ के कर्मचारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
- संचार मंत्रालय ने 6जी के भारत के दृष्टिकोण अनुरूप कार्ययोजना विकसित करने के लिए ‘भारत 6जी एलायंस’ (Bharat 6G Alliance) का गठन किया है।
- जम्मू-कश्मीर में वार्षिक सांस्कृतिक और कलात्मक उत्सव ‘सोनजल-2024’ आज, 12 दिसंबर से श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय (University of Kashmir) में शुरू होगा।
- ‘पंजाब सरकार’ राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर दिव्यांगों की भर्ती के लिए एक बड़ा अभियान शुरू कर रही है। बता दें कि विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के माध्यम से 1,754 पद और पदोन्नति पर 556 पद दिव्यांगजनों के लिए चिन्हित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – 1884 में आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था पहला क्रिकेट टेस्ट मैच
12 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. सीरिया में अंतरिम कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मोहम्मद अल-बशीर
(B) बशर अल-असद
(C) महमूद अहमद मारेई
(D) अब्दुल्लाह सल्लुम अब्दुल्लाह
उत्तर- मोहम्मद अल-बशीर
2. केंद्रीय मंत्रिमण्डल की नियुक्ति समिति ने किसे राजस्व विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है?
(A) अजय कुमार दास
(B) रवींद्र ओझा
(C) अजय सेठ
(D) विनय शर्मा
उत्तर- अजय सेठ
3. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्याय विभाग में नागरिक अधिकारों के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल के रूप में किस भारतवंशी का नाम नामित किया है?
(A) अनुष्का काले
(B) जय भट्टाचार्य
(C) अंजना श्रीवास्तव
(D) हरमीत कौर ढिल्लों
उत्तर- हरमीत कौर ढिल्लों
4. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की GDP वित्त वर्ष 25 में कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है?
(A) 6.6 प्रतिशत
(B) 6.8 प्रतिशत
(C) 6.9 प्रतिशत
(D) 7 प्रतिशत
उत्तर- 6.8 प्रतिशत
5. भारत में वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन योजना कब से शुरू होगी?
(A) वर्ष 2024
(B) वर्ष 2025
(C) वर्ष 2026
(D) वर्ष 2027
उत्तर- वर्ष 2025
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 12 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।