Today’s Current Affairs in Hindi | 03 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 03 May 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 03 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रत्येक वर्ष 03 मई कोविश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस(World Press Freedom Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. भारत 2024 में प्रतिष्ठित ‘46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक’ की मेजबानी करेगा। 
  3. ‘वैशाली रमेश बाबू’ को अंतर्राष्‍ट्रीय शतरंज महासंघ ने ‘ग्रैंडमास्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया है।
  4. भारत और इंडोनेशिया के बीच सातवीं संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की बैठक 03 मई, 2024 को नई दिल्ली में होगी।
  5. प्रसिद्ध अमेरिकी उपन्यासकार और फिल्म निर्माता ‘पॉल ऑस्टर’ का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  6. भारतीय सेना और पुनीत बालन ग्रुप ने पुणे में पहला ‘संविधान गार्डन’ बनाया है।
  7. 11वीं भारत-न्यूजीलैंड संयुक्त व्यापार समिति (जेटीसी) की बैठक ‘न्यूजीलैंड’ में आयोजित हुई है।
  8. ‘डेल्हीवेरी’ ने राजस्थान के सीकर में महिलाओं के लिए लॉजिस्टिक्स हब लॉन्च किया है। 
  9. ‘हितेश कुमार सेठिया’ को तीन वर्ष के लिए Jio फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
  10. EZTax ने भारत का पहला AI-सक्षम आईटी फाइलिंग मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
  11. वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ‘प्रतिमा सिंह’ को ‘उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग’ (DPIIT) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  12. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ‘प्रो.मोहम्मद रिहान’ ने ‘राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान’ (NISE) के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

यह भी पढ़ें – सिनेमा जगत के लिए खास है यह दिन…आज ही के दिन प्रदर्शित हुई थी पहली फिल्म

03 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. IQAir के अनुसार, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में कौन शीर्ष स्थान पर है?

(A) बीजिंग 
(B) कोलंबो
(C) काठमांडू
(D) नई दिल्ली 
उत्तर- काठमांडू    

2.भारतीय नौसेना ने कहां ‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ (SMART) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है?

(A) केरल 
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु 
(D) ओड़िशा 
उत्तर- ओड़िशा 

3. भारतीय नौसेना का वाइस चीफ किसे नियुक्त किया गया है?

(A) कृष्णा स्वामीनाथन
(B) नागेश कपूर 
(C) अमिताभ चौधरी
(D) दिनेश कुमार त्रिपाठी
उत्तर- कृष्णा स्वामीनाथन

4. किस देश ने ट्रकों और भारी वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटाया है?

(A) नेपाल 
(B) श्रीलंका 
(C) भूटान   
(D) पाकिस्तान
उत्तर- श्रीलंका  

 5. मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) द्वारा किसे डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है?

(A) के. वी कामथ
(B) मोहन निगम 
(C) विक्रम भाटिया
(D) दलजीत चौधरी
उत्तर- के. वी कामथ

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*