यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 02 फरवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- 02 फरवरी को ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ मनाया जाएगा।
- ‘निर्मला सीतारामन’ लगातार 6 बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बनी हैं।
- वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी ‘संजय वर्मा’ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए सदस्य बने हैं।
- ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत अगले पांच वर्षों में 02 करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण किया जाएगा।
- 16वें वित्त आयोग में ‘04 पूर्णकालिक सदस्यों’ की नियुक्ति की गई हैं।
- भारतीय नौसेना ने वर्ष 2024 को ‘नौसेना असैन्य वर्ष’ घोषित किया है।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में ‘खुशी के विज्ञान के लिए रेखी उत्कृष्टता केंद्र’ का उद्घाटन किया है।
- ‘बनारस हिंदू विश्वविद्यालय’ (BHU) में उत्तर भारत का पहला मानव डीएनए बैंक बनाया जाएगा।
- हरियाणा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।
- जम्मू-कश्मीर के ‘रामबन अनारदाना’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
- हाल ही में शिवसेना विधायक ‘अनिल बाबर’ का 74 वर्ष की आयु में निधन हुआ है।
- मैंगलोर में भारत के पहले बीचसाइड स्टार्टअप फेस्ट का आयोजन किया गया है।
- हाल ही में गुजरात के ‘सूरत हवाई अड्डे’ को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिला है।
- ‘जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव’ झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने हैं।
- THDC इंडिया लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड के ऋषिकेश में ‘ग्रीन हाइड्रोजन पायलट परियोजना’ का उद्घाटन किया गया है।
यह भी पढ़ें – 1952 में आज ही के दिन भारत ने मद्रास में जीता था पहला टेस्ट मैच
1. तीसरी बार ‘एशियाई क्रिकेट परिषद’ (ACC) के अध्यक्ष कौन बने हैं?
(A) जय शाह
(B) रोजर बिन्नी
(C) राजीव शुक्ला
(D) रवि शास्त्री
उत्तर- जय शाह
2. किस बॉलीवुड अभिनेता को प्रतिष्ठित ‘चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(A) सलमान खान
(B) ऋतिक रोशन
(C) सोनू सूद
(D) विकी कौशल
उत्तर- सोनू सूद
3. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस पेमेंट्स बैंक पर सख़्त व्यावसायिक प्रतिबंध लगाए हैं?
(A) PhonePe
(B) IPPB
(C) Yono Lite SBI
(D) PPBL
उत्तर- PPBL
4. ‘अजाली असौमनी’ किस देश के चौथी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं?
(A) मिस्र
(B) कोमोरोस
(C) युगांडा
(D) नाइजीरिया
उत्तर- कोमोरोस
5. किस राज्य में चौथे ‘रुसोमा ऑरेंज फेस्टिवल 2024′ का आयोजन किया गया है?
(A) नागालैंड
(B) मेघालय
(C) पश्चिम बंगाल
(D) अरूणाचल प्रदेश
उत्तर- नागालैंड
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।
-
Very good content
1 comment
Very good content