Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April) : स्कूल असेंबली के लिए 4 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (4 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (4 April) इस प्रकार हैंः

  • नेशनल काउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) कक्षा 3 से लेकर 6 तक के लिए इस साल के अप्रैल और मई महीने तक कक्षा 3 से 6 तक के लिए नए सिलेबस पर आधारित किताबें बाज़ार में उपलब्ध करा देगा।
  • उच्चतम न्यायालय ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन की पर्चियों के मिलान के मामले पर अगले हफ्ते सुनवाई के लिए तैयार है।
  • मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की कॉपियां चेकिंग की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम अप्रैल 2024 में ही जारी किए जा सकते हैं।
  • एक अपील में सुप्रीम कोर्ट, टी.एन. चक्रवात मिचौंग से हुए नुकसान के लिए मुआवजे में INR 19,692 करोड़ की मांग। 
  • भाजपा के सुशील मोदी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। 
  • दिल्ली की एक अदालत ने आप सांसद संजय सिंह को उत्पाद शुल्क घोटाला मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ न करने का आदेश दिया है।
  • वित्त वर्ष 2023-24 में कार्गो प्रबंधन के मामले में ‘पारादीप बंदरगाह’ भारत के प्रमुख बंदरगाहों में शीर्ष पर रहा है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक के रूप में ‘लेफ्टिनेंट जनरल जेएस सिदाना’ ने पदभार ग्रहण किया है।
  • केंद्रीय गृह सचिव ‘अजय कुमार भल्ला’ ने BSF प्रहरी 2.0 मोबाइल एप्लिकेशन ऐप लॉन्च की है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • JEE Main 2024 Session 2 : शेड्यूल के अनुसार, सत्र 2 के लिए संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य परीक्षा 4 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी है और इसके लिए NTA ने परीक्षा दिवस दिशानिर्देश अपलोड किए हैं। 
  • इस वर्ष चुनाव आयोग द्वारा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच में आयोजित किए जाऐंगे, जिस कारण JEE Main सहित कई प्रमुख परिक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है।
  • सफल एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, मेंटर और एंजेल इन्वेस्टर अंकुर वारिकू ने अपनी 12वीं की मार्कशीट की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
  • भारत और ‘नेपाल’ संस्कृत अनुसंधान और शिक्षा को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं।
  • नवोदय विद्यालय फॉर्म : नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2023 थी तो संभावना है कि 2024 में भी यह फॉर्म जुलाई या अगस्त में जारी हो सकता है।
  • CBSE Open-Book Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने विद्यार्थियों के लिए एक पायलट रन के तहत कक्षा 9 व कक्षा 11 के लिए ओपन-बुक एग्जाम कंडक्ट करेगा।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक ‘विनीत जैन’ को ENBA ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है। 
  • राजस्थान में अभ्यास ‘गगन शक्ति 2024’ का आयोजन शुरू हुआ है।
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ‘गुयाना’ देश की सेना को दो डोर्नियर-228 विमान सौंपे हैं।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • उत्तर कोरिया ने एक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। 
  • रूस ने यूक्रेन के 400 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा करने का दावा किया है।
  • लगभग 25 वर्षों में ताइवान में आए सबसे बड़े भूकंप ने चार लोगों की जान चली गई।
  • इस्तांबुल में मरम्मत के दौर से गुजर रहे एक नाइट क्लब में आग लगने से तकरीबन 29 लोगों की मौत हो गई। 
  • गाजा में एक इजरायली हमले में सात श्रमिकों की मौत हो गई।
  • रूस तालिबान को आतंकवादियों की सूची से हटाने का प्रयास करने का दावा करता है। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद मयंक यादव ने 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी।
  • आईपीएल 2024 अंक तालिका: लखनऊ से मुकाबले में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9वें स्थान पर है।
  • आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप: आरसीबी बनाम एलएसजी के बाद, विराट कोहली नवीनतम रैंकिंग में रियान पराग से आगे निकल गए।
  • ओली रॉबिन्सन के अनुसार, इंग्लैंड की हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में 4-1 से हार अवांछित थी; वे भारत में 3-2 से जीत सकते थे।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

एक व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की, जब उसने कभी भी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की यानी जब हम कुछ नया करते है तभी गलतियां होना स्वाभाविक है- अल्बर्ट आइन्स्टीन (Albert Einstein)।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*