स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (28 October) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (28 October)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (28 October) इस प्रकार हैंः
- भारत में सोशल सिक्योरिटी नामांकन में 15% की गिरावट।
- जी7 देशों ने यूक्रेन के लिए $50 बिलियन सहायता पैकेज की घोषणा की।
- क्रिकेट रणनीतियों पर चर्चा: कोच ने शमी की संभावित अनुपस्थिति पर जताई चिंता।
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी का स्वागत।
- प्रतिष्ठित क्राइम सीरीज CID छह साल बाद टीवी पर करेगी वापसी।
- दिलजीत दोसांझ का भावुक होमकमिंग: ‘दिल-लुमिनाती’ टूर का दिल्ली में हुआ आगाज़।
- नेटफ्लिक्स पर ‘दो पत्तियां’ का रोमांचक प्रीमियर, काजोल और कृति सैनन मुख्य भूमिकाओं में
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने NEET UG स्ट्रे वैकेंसी काउंसलिंग की समय सीमा बढ़ाई।
- ICAI 30 अक्टूबर 2024 को CA फाउंडेशन के नतीजे घोषित करेगा।
- IIT भिलाई ने तीसरे और चौथे दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री प्रदान की।
- रिपोर्ट में 2047 तक आर्थिक लक्ष्यों को पाने के लिए भारत में महिलाओं की कार्यबल भागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर।
यह भी पढ़ें : School Assembly News Headlines: 28 October 2024
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इन्फैंट्री दिवस पर भारतीय पैदल सेना के साहस को किया सलाम।
- विदेश मंत्री जयशंकर ने एलएसी पर भारत-चीन समझौते की घोषणा की।
- भारत-कनाडा संबंधों में तनाव, सरकार ने संसद में दी कूटनीतिक विवाद पर जानकारी।
- भारतीय सरकार ने स्पेस स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के लिए $119 मिलियन का फंड मंजूर किया।
- ओडिशा में चक्रवात ‘डाना’ से 35 लाख लोग प्रभावित, राहत कार्य जारी।
- पीएम मोदी ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ फ्रॉड के प्रति किया सतर्क, मन की बात में दी चेतावनी।
- पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने पर भारत ने शांति की अपील की।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- ईरान के नेता अयातुल्ला खामेनेई का इजराइल संघर्ष पर बयान, घटनाओं की सही व्याख्या करने की सलाह।
- ईरान के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इजराइल के हालिया सैन्य हमले पर आपातकालीन बैठक करेगी।
- अमेरिकी हथियार सौदे के जवाब में चीन ने ताइवान के पास सैन्य अभ्यास किए, क्षेत्रीय तनाव बढ़ा।
- आप्रवासन नीति पर बहस के बीच एलोन मस्क की आप्रवासी से उद्यमी बनने की यात्रा पर फिर से चर्चा।
- G7 देशों ने यूक्रेन के लिए $50 बिलियन का सहायता पैकेज फाइनल किया, रूसी संपत्तियों के लाभ का होगा उपयोग।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप: चिराग चिकारा ने जीता स्वर्ण, भारत ने नौ पदकों के साथ समाप्त किया अभियान।
- WTT चैंपियंस: मनिका बत्रा का सफर क्वार्टर फाइनल में समाप्त, चीनी खिलाड़ी से हारकर टूर्नामेंट से हुई बाहर।
- पिकलबॉल टूर्नामेंट में अरमान और रूस की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स्ड डबल्स खिताब अपने नाम किया, जॉर्ज-डैनी को 11-5, 10-11, 11-1 से हराया।
- पिकलबॉल टूर्नामेंट में रीक और हार्ट की जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महिला युगल का खिताब अपने नाम किया, अमेरिकी-ताइवानी जोड़ी को 11-5, 8-11, 11-7 से हराया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी को 2800 की शतरंज रेटिंग पार करने पर दी बधाई, बोले – “अभूतपूर्व उपलब्धि”
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
28 अक्टूबर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 1867 में आज ही के दिन स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता का आयरलैंड में जन्म हुआ था।
- 1883 में 28 अक्टूबर के दिन ही भारत सरकार में गृह सचिव मौरिस गार्नियर हैलेट का जन्म हुआ था।
- 1955 में आज ही के दिन माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का वाशिंगटन में जन्म हुआ था।
- 1851 में आज ही के दिन बंगाल मे ब्रिटिश इंडियन एसोशिएसन की स्थापना हुई थी।
- 1627 में आज ही के दिन अकबर के बेटे जहांगीर का निधन हुआ था।
- 1900 में 28 अक्टूबर को ही जर्मन भाषाविद और प्राच्य विद्या विशारद फ्रेडरिक मैक्स मूलर का निधन हुआ था।
- 2013 में आज ही के दिन लोकप्रिय उपन्यासकार राजेंद्र यादव का निधन हुआ था।
- 2001 में आज ही के दिन जर्मनी के चांसलर गेरहार्ड श्रोडर भारत की यात्रा पर आए थे।
- 1998 में 28 अक्टूबर को ही अपराधों से निपटने की एक नई रणनीति के साथ समाप्त हुआ था।
- 1955 में आज ही के दिन मिस्त्र और सऊदी अरब ने रक्षा संधि पर साइन किए थे।
- 1954 में 28 अक्टूबर को ही अर्नेस्ट हेमिंग्वे को साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला था।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
“जीवन में वही व्यक्ति सफल है, जो इसके महत्व को जान चुका है।”
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (28 October) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।