TNMAWS Exam Date: जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड, 29, 30 जून और 6 जुलाई को होगा एग्जाम

1 minute read
TNMAWS Exam Date

TNMAWS Exam Date जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 29, 30 जून और 6 जुलाई को 2 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। TNMAWS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 9 फ़रवरी 2024 से शुरू होकर 12 मार्च 2024 तक चली थी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। TNMAWS की फुलफॉर्म Department of Municipal Administration and Water Supply, Tamil Nadu होती है।

TNMAWS Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

TNMAWS 2024 रजिस्ट्रेशन डेट9 फ़रवरी 2024
TNMAWS 2024 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट12 मार्च 2024
TNMAWS 2024 एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
TNMAWS Exam Date29, 30 जून और 6 जुलाई (2 शिफ्टों में)

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 10 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

TNMAWS 2024 एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

TNMAWS 2024 एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • TNMAWS की ऑफिशियल वेबसाइट tnmaws.ucanapply.com विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर एडमिट कार्ड टैब खोजें और क्लिक करें।
  • अब अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन ID, रोल नंबर भरें।
  • लॉगिन करने के बाद, TNMAWS एडमिट कार्ड 2024 सेक्शन खोलें।
  • एडमिट कार्ड पर अपनी जानकारी जांचें।
  • अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

TNMAWS 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न

TNMAWS 2024 के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

पेपर I: सब्जेक्ट पेपरसब्जेक्ट के हिसाब से300
पेपर II: पार्ट A – तमिल एलिजिबिलिटी टेस्ट100150
पेपर II: पार्ट B – जनरल स्टडीज़100 (75 GK + 25 एप्टीट्यूड)150
इंटरव्यू60

यह भी पढ़ें: BTEUP Exam Date 2024: 22 जून से 14 जुलाई तक चलेंगे एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि TNMAWS Exam Date बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*