JENPAS UG 2024 Exam Date: एडमिट कार्ड (20 जून), एग्जाम (30 जून)

1 minute read
JENPAS UG 2024 Exam Date

JENPAS UG 2024 Exam Date जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 30 जून को वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) की ओर से आयोजित कराया जाएगा। JENPAS एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा 20 जून से 30 जून तक खुली रहेगी। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 22 मार्च से 22 अप्रैल तक किया जा सकता था। JENPAS की फुलफॉर्म जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट फॉर नर्सिंग, पैरामेडिकल, और अलाइड साइंसेज अंडरग्रेजुएट होती है।

JENPAS UG 2024 Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर JENPAS UG का ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
22 मार्च से 22 अप्रैल 2024JENPAS UG रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
20 जून से 30 जून 2024JENPAS UG 2024 एडमिट कार्ड
30 जून 2024JENPAS UG 2024 Exam Date
जुलाई 2024JENPAS UG 2024 आंसर की प्रोविज़नल
जुलाई 2024JENPAS UG 2024 आंसर की फाइनल
जुलाई 2024JENPAS UG 2024 रिजल्ट
अगस्त से सितंबर 2024JENPAS UG 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
सितंबर 2024JENPAS UG 2024 काउंसलिंग चॉइस फिलिंग
सितंबर 2024JENPAS UG 2024 काउंसलिंग राउंड-1 सीट एलॉटमेंट
सितंबर 2024JENPAS UG 2024 काउंसलिंग राउंड-1 पेमेंट सीट एक्सेप्टेन्स के लिए

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (11 May) : स्कूल असेंबली के लिए 11 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

JENPAS UG के लिए एग्जाम पैटर्न

JENPAS UG के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

सब्जेक्ट्सकेटेगरी 1 (क्वेश्चन नंबर)केटेगरी 2 (क्वेश्चन नंबर)टोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
फिजिक्स1552025
बायोलॉजी1552025
केमिस्ट्री1552025
इंग्लिश202020
लॉजिकल रीजनिंग202020
टोटल100115

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (10 May) : स्कूल असेंबली के लिए 10 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

JENPAS UG का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

JENPAS UG का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं:

  • WBJEE JENPAS UG 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट https://wbjeeb.nic.in/jenpas-ug/ विजिट करें।
  • क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर डैशबोर्ड खुल जाएगा, एडमिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करके अब इसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

उम्मीद है कि JENPAS UG 2024 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*