टेढ़ी खीर होना मुहावरे का अर्थ (Tedhi Kheer Hona Muhavare Ka Arth) होता है मुश्किल काम होना, तो उसके लिए टेढ़ी खीर होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप टेढ़ी खीर होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
टेढ़ी खीर होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
Tedhi Kheer Hona Muhavare Ka Arth होता है, मुश्किल या कठिन काम होना।
टेढ़ी खीर होना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “टेढ़ी खीर होना मुहावरे का अर्थ” है कि आजकल प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना टेड़ी खीर हो गया है।
टेढ़ी खीर होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
टेढ़ी खीर होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- एक बार चोरी होने के बाद चोर को पकड़ना टेढ़ी खीर हो जाता है।
- हर कोई IAS बनना चाहता है मगर IAS बनना एक टेढ़ी खीर है।
- किरन जैसी सुन्दर लड़की को प्यार में फंसाना बहुत टेढ़ी खीर है।
- हर नया काम हमें स्वाभाविक टेढ़ी खीर लगता है, मगर समय के साथ सब आसान हो जाता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि टेढ़ी खीर होना मुहावरे का अर्थ (Tedhi Kheer Hona Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।