T20 Full Form in Hindi : टी-20 की फुल फॉर्म क्या है?

1 minute read
T20 Full Form in Hindi

T20 Full Form in Hindi का फुल फॉर्म ट्वेंटी 20 (Twenty-20) होता है। टी 20 का पूर्ण रूप ट्वेंटी-20 ओवर क्रिकेट (ट्वेंटी-20 ओवर क्रिकेट) है। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (International Cricket Council) (ICC) द्वारा निर्धारित दो नेशनल क्रिकेट टीमों के बीच एक इंटरनेशनल मैच है। इस क्रिकेट मैच में ट्रेडिशनल 50 ओवर के मुकाबले दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलने को मिलते हैं। यह एक फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट है। यहां हम T20 Full Form in Hindi के अलावा टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानेंगे।

T20 Full Form in Hindi

T20 Full Form in Hindiट्वेंटी-20(Twenty-20) 

Twenty-20 के बारे में

क्रिकेट में ट्वेंटी-ट्वेंटी की शुरुआत घरेलू क्रिकेट से दर्शकों को जोड़ने से शुरू हुई थी। इसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेला जाना था परंतु दर्शकों के बढ़ते रोमांच और क्रिकेट के नए प्रारूप की लोकप्रियता ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचा दिया। पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच में जीत ऑस्ट्रेलिया की हुई थी। इसके दो साल बाद पहला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया। इसको भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता था।

2007 में हुआ था पहले टूर्नामेंट का आयोजन

ICC T20 क्रिकेट विश्व कप इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) द्वारा आयोजित एक इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। ICC Men’s T20 World Cup का पहला टूर्नामेंट 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था और लेटेस्ट मैन आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022, 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था।

 संबंधित आर्टिकल

PGT फुल फॉर्मWHO फुल फॉर्म
NCAP फुल फॉर्मCBSE फुल फॉर्म
DSSSB फुल फॉर्मNPCI फुल फॉर्म
HTML फुल फॉर्मSSC CGL फुल फॉर्म
AIIMS फुल फॉर्मBCCI फुल फॉर्म
MRI फुल फॉर्मESIC फुल फॉर्म
IAS फुल फॉर्मSSC फुल फॉर्म
EWS फुल फॉर्मRBC फुल फॉर्म

उम्मीद है कि T20 Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*