SSC MTS in Hindi: जानिए कब होना है एग्जाम?

2 minute read
SSC MTS in Hindi

सरकारी नौकरी का सपना हर कोई संजोता है और कुछ स्टूडेंट्स जल्दी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। जो स्टूडेंट्स 10वीं पास करके गवर्मेंट जाॅब्स पाने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें SSC MTS एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए। SSC MTS का एग्जाम देने के बाद आपको कई विभागों में सरकारी नौकरी मिल जाती है। इस ब्लाॅग में हम SSC MTS in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे।

ऑर्गनाइजेशन का नामस्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)
एग्जाम का नाममल्टी टाॅस्किंग स्टाफ (MTS)
पोस्ट लेवलग्रुप सी
सेलेक्शन प्रोसेसकंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
योग्यता10वीं पास
SSC MTS एग्जाम डेट02-05-2023 से 19-05-2023 और13-06-2023 से 20-06-2023। (एग्जाम डेट चेंज हो सकती हैं।) 
वैकेंसीलगभग 13,000
ऑफिशियल वेबसाइटwww.ssc.nic.in

SSC MTS क्या है?

SSC MTS एग्जाम स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद सरकारी विभागों और मिनिस्ट्री में ग्रुप सी की पोस्ट पर जाॅब्स मिलती हैं। इस एग्जाम के लिए हर साल लाखों आवेदन आते हैं। जो स्टूडेंट्स कम उम्र में ही गवर्मेंट जाॅब्स की तलाश कर रहे हैं तो वह SSC MTS एग्जाम क्लियर कर जाॅब पा सकते हैं। 

SSC MTS की फुल फाॅर्म क्या है?

SSC MTS की फुल फाॅर्म स्टाफ सेलेक्शन कमीशन- मल्टी टाॅस्किंग स्टाफ होती है। इंग्लिश में इसकी फुल फाॅर्म Staff Selection Commission- Multi Tasking Staff होती है।

SSC MTS 2023 का एग्जाम कब होना है?

SSC MTS in Hindi का एग्जाम हर साल होता है। SSC MTS 2023 एग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है। SSC कैलेंडर के अनुसार SSC MTS 2023 टियर1 एग्जाम 2 मई 2023 से 19 मई 2023 और 13 जून 2023 से 20 जून 2023 तक होने हैं। SSC MTS एग्जाम की डेट घटने या बढ़ने की जानकारी एसएससी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाती है।

SSC MTS द्वारा किन विभागों में जाॅब्स मिलती हैं?

जो स्टूडेंट्स SSC MTS एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके मन में यह सवाल आता है कि इस एग्जाम को पास करने के बाद उन्हें कहां नौकरी मिल सकती है, इसलिए SSC MTS in Hindi में SSC MTS एग्जाम पास करने के बाद जाॅब्स के लिए गवर्मेंट डिपार्टमेंट इस प्रकार हैः

  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस
  • केंद्रीय सचिवालय 
  • प्रेस इंफार्मेंशन ब्यूरो
  • सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स
  • डिपार्टमेंट ऑफ टेलेकम्युनिकेशन 
  • डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी
  • मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस आदि।

SSC MTS का एग्जाम पैटर्न क्या है?

किसी भी एग्जाम को देने से पहले उसका पैटर्न समझना आवश्यक है। एसएससी के एग्जाम कई लेवल पर आयोजित होते हैं। SSC MTS in Hindi का एग्जाम पैटर्न इस प्रकार हैः

SSC MTS का एग्जाम पैटर्न- पेपर 1 SSC MTS का एग्जाम पैटर्न- पेपर 2 
प्रश्नों के लिए अंक: 100 अंक।प्रश्नों के लिए अंक: 50 अंक।
परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं। परीक्षा की अवधि 30 मिनट है।
प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक है।एग्जाम की लैंग्वेज के आधार पर बाकी प्रश्न।
परीक्षा की अवधि डेढ़ घंटा है।निगेटिव मार्किंग। 
प्रश्न पत्र 4 खंडों में विभाजित है।
पार्ट ए में सामान्य तर्क और बुद्धि शामिल है।
पार्ट बी न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड।
पार्ट सी सामान्य इंग्लिश लैंग्वेज।
पार्ट डी जनरल अवेयरनेस।

SSC MTS के लिए आवेदन कैसे करें?

SSC MTS एग्जाम देने के लिए सबसे पहले SSC MTS एग्जाम के लिए अप्लाई करना है।  SSC MTS in Hindi के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार हैः

  • स्टूडेंट्स सबसे पहले एसएससी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
 SSC MTS in Hindi
  • इसके बाद ‘Registration now’ के लिंक पर क्लिक करें।
 SSC MTS in Hindi
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर मांगी गई डिटेल सेव करें और बाद में सबमिट नाउ पर क्लिक करें।
 SSC MTS in Hindi
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर यूजर नेम और पासवर्ड का मैसेज आ जाएगा।
  • अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
 SSC MTS in Hindi
  • लॉग इन करने के बाद SSC MTS Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सेव करें और अब डाक्यूमेंट्स को स्कैन करें। 
  • अब पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अब अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन फीस को सेलेक्ट कर फीस सबमिट करें। 
  • अब नीचे ‘Submit Now’ पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट लें। 

SSC MTS में सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

SSC MTS एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को SSC MTS की सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि इसी आधार पर वह अपने सपने को साकार कर पाएंगे। SSC MTS in Hindi की सेलेक्शन प्रोसेस इस प्रकार हैः

  • SSC MTS सेलेक्शन प्रोसेस 2023 के 3 चरणों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, पीईटी/पीएसटी और डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन शामिल हैं।
  • कैंडिडेट्स को SSC MTS CBT पास करनी होगी। इसमें उन्हें SSC MTS कट ऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे।
  • SSC MTS सेलेक्शन प्रोसेस के दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा/शारीरिक मानक परीक्षा होगी। (केवल हवलदार पद के लिए)
  • SSC MTS सेलेक्शन प्रोसेस के तीसरे चरण में डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन होगा। 

SSC MTS के लिए योग्यता क्या है?

किसी भी एग्जाम को पास देने से पहले हम उसके लिए योग्य हैं या नहीं यह देखना काफी जरूरी होता है। SSC MTS in Hindi के लिए निम्न योग्यताएं होनी आवश्यक हैंः

  • कैंडिडेट भारतीय होना चाहिए।
  • कैंडिडेट को 10वीं पास ( मान्यता प्राप्त बोर्ड से) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 
  • SSC MTS के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • SSC MTS के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित है।
  • हवलदार की पोस्ट के लिए 18 से 27 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गई है।

SSC MTS की तैयारी कैसे करें?

एग्जाम देने से पहले स्टूडेंट्स के मन में उसकी तैयारी को लेकर कई सवाल आते हैं। किसी भी एग्जाम की बेहतर तैयारी आपको औरों से काफी आगे ले जाती है। SSC MTS एग्जाम की तैयारी करने के लिए इन स्टेप्स को फाॅलो करेंः

  • सबसे पहले सिलेबस को देख लें। 
  • अब सिलेबस के अनुसार पढ़ाई की स्ट्रेटेजी बनाएं।
  • रोजाना लिखने व पढ़ने की आदत डालें।
  • रोजाना न्यूजपेपर पढें।
  • सिलेबस से जुड़े टाॅपिक्स को नियमित रूप से पढ़ाई करना आवश्यक है।
  • जिस सब्जेक्ट में खुद कमजोर समझते हैं तो उसे अधिक समय दें।
  • परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अच्छी बुक्स का चयन करें।
  • पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करें।
  • माॅक टेस्ट देकर अपनी तैयारी मजबूत करें।
  • एग्जाम के लिए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। 

SSC MTS के लिए बेस्ट बुक्स कौन सी हैं?

SSC MTS in Hindi के लिए बेस्ट बुक्स तालिका में दी गई हैं जो आपको तैयारी बेहतर करने में मदद करेंगीः

बुक्सराइटर-पब्लिशरलिंक
General Knowledge 2023 Manohar Pandeyयहां से खऱीदें
SURA’S SSC MTS and Havaldar Session I & II Exam Book in English Medium – Latest Updated Edition 2023V.V.K SUBBURAJ यहां से खरीदें
SURA’S SSC MTS Exam Book in English Medium V.V.K SUBBURAJयहां से खऱीदें
Examkart SSC MTS (Multi Tasking Staff) & Hawaldar (Non-Technical) Practice Sets Examkart Expertsयहां से खरीदें
SSC MTSRadian Book Companyयहां से खरीदें

SSC MTS में जाॅब प्रोफाइल्स कौन सी हैं?

SSC MTS का एग्जाम क्लियर होने के बाद आपको गवर्मेंट डिपार्टमेंट्स में जाॅब पोस्टिंग मिलती है। SSC MTS के बाद मिलने वाली कुछ जाॅब प्रोफाइल्स इस प्रकार हैंः

  • ड्राफ्टरी
  • चपरासी
  • क्लर्क
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर
  • माली
  • सफाईवाला
  • चौकीदार

SSC MTS की सैलरी कितनी होती है? 

SSC MTS का ग्रेड पे 1800 रुपये है। 7वें वेतन आयोग के अनुसार SSC MTS की पोस्ट पर ग्रेड पे के हिसाब से सैलरी मिलती है। वेतनमान 5,200-20,200 रुपये के पे बैंड में 18,000-22,000 रुपये प्रति माह होता है। SSC MTS पद पर मूल वेतन 18,000 रुपये होगा। साथ ही महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, यात्रा भत्ता, पेंशन स्कीम, मेडिकल सहित अन्य सुविधाएं मिलती हैं। वार्षिक वेतन वृद्धि वेतन बैंड और संबंधित ग्रेड वेतन में कुल वेतन के 3 प्रतिशत की दर से होती है। 

FAQs

एमटीएस में कितने पेपर होते हैं?

SSC MTS एग्जाम में 2 पेपर होते हैं। पेपर 1 ऑब्जेक्टिव टाइप और 2 डिस्क्रिप्टिव टाइप होता है। हवलदार की पोस्ट के लिए फिजिकल टेस्ट भी होता है।

SSC MTS की फीस कितनी है?

SSC MTS एग्जाम के लिए आवेदन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है।

MTS की फुल फॉर्म क्या है?

MTS की फुल फॉर्म Multi-Tasking Staff है।

SSC MTS के लिए योग्यता क्या है?

SSC MTS के लिए कैंडिडेट का 10वीं पास होना आवश्यक है।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग SSC MTS in Hindi में आपको SSC MTS के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया है तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*