स्पोर्टस लॉयर कैसे बनें?

1 minute read

खेल मनोरंजन का एक अच्छा साधन है जो सभी को पसंद आता है। जब हम लॉ की बात करते हैं तो बहुत कम लोगों को पता होता है कि स्पोर्टस लॉ में भी पढ़ाई की जा सकती है। LLB में इंटरेस्टेड छात्रों के लिए स्पोर्टस लॉयर एक अच्छा स्पेशलाइजेशन है। इस ब्लॉग में हम Sports Lawyer कैसे बनें इसके बारे में चर्चा करेंगे, साथ ही उनकी जिम्मेदारियों और जॉब के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

स्पोर्टस लॉयर कौन होते हैं? 

स्पोर्टस लॉयर यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि किसी भी खेल को कंडक्ट करने का तरीका स्मूथ होना चाहिए। इसके अलावा खिलाड़ियों के बीच जाति, धर्म, लिंग आदि के आधार पर कोई भेदभाव न हो। स्पोर्टस लॉयर के दायरे में कॉन्ट्रैक्ट लॉ, क्रिमिनल लॉ, ट्रेडमार्क लॉ आदि आते हैं। इन सभी लॉ का ध्यान रखना व न्याय करना स्पोर्टस लॉयर का कार्य होता है।

स्किल

कुछ सामान्य स्किल यहाँ दी गयी है जो एक स्पोर्टस लॉयर में होनी चाहिए:

  • अपनी बात को सीधा-सीधा रखना आना चाहिए। 
  • एक स्पोर्टस लॉयर को एक्टिव लिसनर होना चाहिए। 
  • टाइम मैनेजमेंट की समझ होनी चाहिए।  
  • एक अच्छे स्पोर्टस लॉयर में क्रिटिकल थिंकिंग, एक्टिव लिसनर, एक्टिव लर्निंग और सोशल परस्पेक्टिवनेस आदि गुण होने चाहिए। 
  • समस्या समाधान करना और निर्णय लेना आना चाहिए। 
  • कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। 

स्पोर्टस लॉयर की जिम्मेदारियां

स्पोर्टस लॉयर बनने के साथ कुछ जिम्मेदारियां होती है जिन्हें निभाना आवश्यक है। उनमें से कुछ यहां दी गयी है।

  • खिलाड़ी द्वारा अवैध पाए जाने वाली किसी भी कार्रवाई के मामले में खिलाड़ी को रिप्रेजेंट करने की जिम्मेदारी स्पोर्टस लॉयर की होती है।
  • लीगल एडवाइजर/टीम लॉयर के रूप में मुख्य रूप से खेल संगठनों के साथ मिलकर काम करने और संपत्तियों का मूल्यांकन करने की जिम्मेदारी भी स्पोर्टस लॉयर की होती है। 
  • स्पोर्टस लॉयर की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने क्लाइंट या खिलाड़ी को सभी लीगल राइट्स के बारे में बताए। 

स्पोर्टस लॉयर कैसे बनें? 

छात्र अक्सर इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि Sports Lawyer कैसे बनें? क्या यह प्रक्रिया कानून के अन्य क्षेत्रों से अलग है? Sports Lawyer कैसे बनें के बारे में नीचे बताया गया है: 

  • स्पोर्टस लॉ में इंटरेस्टेड छात्रों को स्पोर्टस लॉ सम्बंधित कोर्स के लिए एनरोल करना होता है।
  • स्पोर्टस लॉयर बनने के लिए छात्र या तो 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, या वे अपने अंडर ग्रेजुएशन में कानून से संबंधित विषय ले कर 3 साल की LLB डिग्री पूरी कर सकते हैं।
  • स्पोर्टस लॉ करने के बाद छात्र शुरुआत में कॉर्पोरेट लॉयर के रूप में या मुकदमेबाजी क्षेत्र में काम कर सकते हैं और स्पोर्टस क्षेत्र में शामिल हो सकते हैं।
  • भारत में स्पोर्टस लॉ में शामिल होने से पहले, अक्सर लोग स्पोर्टस मैनेजमेंट में डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करते हैं। 

स्पोर्टस लॉ में बेस्ट कोर्सेज  

स्पोर्टस लॉ में कुछ पॉपुलर कोर्सेज नीचे दिए गए हैं।

  1. Diploma in sports Law
  2. Certification in sports law
  3. LLM in International Business Law and Sports
  4. LLM International Sports Law
  5. International Master in Sports Law, LLM
  6. LLM in Sports Law and Practice
  7. LLM in Entertainment, Art & Sports Law
  8. LLM Sports Law
  9. International Masters in Sports Law

नोट: अपनी प्रोफाइल के अनुसार कोर्स चुनने में दिक्कत हो रही है? तो आज ही Leverage Edu के AI Course Finder की मदद से पसंद के कोर्स और यूनिवर्सिटी का चुनाव करें।

दुनिया के टॉप स्पोर्टस लॉ स्कूल

दुनिया के टॉप स्पोर्टस लॉ स्कूल यहाँ दिए गए हैं जहां से आप अपने स्पोर्टस लॉयर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स लॉ स्कूलस्थान
थॉमस जेफरसन स्कूल ऑफ लॉ   सेन डियागो, कैलीफोर्निया
मिसिसिपी विश्वविद्यालय   मिसीसिपी
उत्तरी कैरोलिना विश्वविद्यालयचैपल हिल, उत्तरी कैरोलिना
विलानोवा विश्वविद्यालयविलानोवा, पेंसिल्वेनिया
लंदन विश्वविद्यालयलंदन, यूनाइटेड किंगडम 
ज्यूरिख विश्वविद्यालय ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी स्कूल ऑफ लॉमियामी, फ्लोरिडा 
उच्च विधि संस्थान (ISDE)   मैड्रिड, स्पेन
लीसेस्टर डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी लॉ स्कूललीसेस्टर, यूनाइटेड किंगडम 
शेफ़ील्ड हॉलम विश्वविद्यालयशेफ़ील्ड, यूनाइटेड किंगडम

भारतीय लॉ यूनिवर्सिटीज

भारत की लॉ यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटीजसालाना फीस (INR)
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी2.13 लाख
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी1.63 लाख
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी1.20 लाख
नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ2.42 लाख
कलिंंगा यूनिवर्सिटी1.30 लाख

स्पोर्टस लॉयर बनने के लिए योग्यता

लॉ के पांच वर्षीय कोर्स के लिए आपको 12 वीं पास होना अनिवार्य है। 12 वीं के बाद CLAT परीक्षा होती है इसको पास करने के बाद ही आपको प्रवेश मिलता है। इस परीक्षा के लिए 12 वीं में 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य होता है।

  • 5 साल की बैचलर डिग्री के लिए छात्रों के पास बारहवीं कक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में (किसी भी स्ट्रीम) में कम से कम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • अगर छात्र एलएलबी की तीन साल का पढाई करना चाहते हैं तो उनके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरुरी है।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक।
  • लॉ प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए CLAT, लॉ नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (LNAT) जैसे एग्जाम पास करने की जरुरत होती है।
  • विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए SOPLORसीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

स्पोर्टस लॉयर बनने के लिए प्रवेश परीक्षा

स्पोर्टस लॉयर बनने के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षाएं नीचे दी गई है:

  • CLAT- नेशनल
  • NLSIU – बैंगलोर
  • Nalasar – हैदराबाद
  • WBNUJs – कोलकाता
  • NLU – जोधपुर
  • HNLU – रायपुर
  • GNLU – गांधीनगर
  • RMLNLU – लखनऊ
  • RGnUl – पटियाला
  • CNLU –पटना
  • NLUO – कुट्टक
  • NLUJAA – गुवाहाटी
  • DSNLU – विशाखापट्नम
  • TN.NLS-तिरूचिराप्पल्ली
  • MNLU – मंबई

स्पोर्टस लॉ में जॉब अवसर  

स्पोर्टस लॉ में पढ़ाई करने के बाद कई नौकरी के अवसर मिलते है।

  1. प्रोफेशनल एथलिट रिप्रेजेन्टेटिव
  2. प्रोफेशनल स्पोर्टस टीम रिप्रेजेन्टेटिव
  3. स्पोर्टस यूनियन अटॉर्नी
  4. स्पोर्टस आर्बिट्रेटर
  5. स्टेट एजेंसी स्पोर्टस लॉ अटॉर्नी
  6. स्पोर्टस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट फाइनेंस एंड ट्रांजेक्शन अटॉर्नी
  7. बिज़नेस अफेयर्स कोऑर्डिनेटर/लीगल अफेयर्स कोऑर्डिनेटर
  8. एसोसिएट- एंटरटेनमेंट, स्पोर्टस एंड मीडिया
  9. एडजंक्ट लेक्चरर इन स्पोर्टस लॉ  
  10. काउंसल लीगल एंड बिज़नेस अफेयर्स

सैलरी  

एक स्पोर्टस लॉयर की एवरेज सैलरी लगभग INR 12 लाख से INR 72 लाख तक सलाना हो सकती है। विदेश की तुलना में भारत में स्पोर्टस लॉ में करियर के विकल्प कम है। यहाँ कुछ जॉब प्रोफाइल सैलरी के साथ दी गयी है।

जॉब प्रोफाइलसालाना औसत सैलरी (INR) 
प्रोफेशनल एथलिट रिप्रेजेन्टेटिव3-5 लाख
स्पोर्टस यूनियन अटॉर्नी 12-15 लाख
APA एजेंसी कोऑर्डिनेटर, बिज़नेस एंड लीगल अफेयर्स 42-45 लाख

FAQs

12 के बाद स्पोर्टस लॉयर कैसे बने ?

12 पास करने के बाद आपको लॉ यूनिवर्सिटी में एड्मिसन लेना होगा, जिसके लिए एंट्रेंस परीक्षा पास करनी होती है, अगर आप सरकारी कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं, तो आपको CLAT एग्जाम देना होगा, अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन चाहते हैं, तो फिर LSAT एंट्रेंस पास करना होगा।

स्पोर्टस लॉयर की सैलरी कितनी होती है?

स्पोर्टस लॉयर की औसत सैलरी 10 लाख से 50 लाख तक होती है।

वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

BCI के नियमों के मुताबिक पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु 20 वर्ष और तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

उम्मीद है, Sports Lawyer कैसे बनें इसके बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको मिल गयी होगीं। यदि आप विदेश में स्पोर्टस लॉ करना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ ऊपर दी गई सभी सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*