सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी ने शुरू किए ऑनलाइन बैचलर और मास्टर डिग्री प्रोग्राम, स्टूडेंट्स के लिए इतनी है फीस

1 minute read
Sikkim Manipal University ne online bachelor and master degree programs start kiye hain

सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन मोड में दो बैचलर प्रोग्राम और पांच मास्टर प्रोग्राम शुरू किए हैं। प्रेस रिलीज के अनुसार, SMU की ऑनलाइन डिग्रियां ऑन-कैंपस डिग्री के साथ मान्यता प्राप्त हैं।

यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि 7 ऑनलाइन प्रोग्राम www.onlinemanipal.com और smu.onlinemanipal.com पर लॉन्च किए गए हैं। कैंडिडेट्स यहीं से एडमिशन प्रोसेस और योग्यता के बारे में जानकारी कर सकेंगे।

सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के कुलपति दिलीप चंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस समय स्टूडेंट्स के ओवरऑल डेवलपमेंट की दिशा में हमारे प्रयास बेहतर हो रहे हैं और यूनिवर्सिटी द्वारा ऑनलाइन कोर्सेज की लाॅन्चिंग के बाद हम कैंडिडेट्स को ऑफ-कैंपस ही एजुकेशन पूरी कराने के लिए उत्साहित हैं।

यूनिवर्सिटी द्वारा लाॅन्च किए गए ऑनलाइन प्रोग्राम

सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम की लिस्ट इस प्रकार हैः

कोर्सकुल फीस (INR)
Bachelor of Arts (BA) with combination of English, Political Science & Sociology75,000
Master of Arts in English (MA-English)75,000
Master of Arts in Political Science (MA-Political Science)75,000
Master of Arts in Sociology (MA-Sociology)75,000
Bachelor of Commerce (BCom)75,000
Master of Commerce (MCom)90,000
Master of Computer Applications (MCA)1,65,000

वर्किंग प्रोफेशनल्स भी ले सकते हैं एडमिशन

कैंडिडेट्स के लिए आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन डिग्रियां लोकप्रिय माध्यम बन गया है। ऑनलाइन एजुकेशन के लिए कैंपस में आने-जाने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन समय की मांग के साथ बढ़ती जा रहा है। ऑनलाइन डिग्रियों को ऑन-कैंपस डिग्रियों के बराबर मान्यता मिलने से वह कई वर्किंग प्रोफेशनल्स, नए लोगों, उद्यमियों और शिक्षा और काम फिर से शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए पसंदीदा विकल्प बन गए हैं।

Sikkim Manipal University ne online bachelor and master degree programs start kiye hain

सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी के बारे में

सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी भारत के उत्तर और उत्तर पूर्वी हिस्सों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सिक्किम के लोगों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं देती है। इसकी स्थापना 1995 में हुई थी और इसे यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त है और भारत सरकार द्वारा एप्रूव्ड किया गया है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*