School Closed in August 2024 : अगस्त में इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

1 minute read
School Closed in August 2024

School Closed in August 2024: हर साल की तरह इस साल भी अगस्त महीने में कई महत्वपूर्ण त्योहार हैं, जिससे सार्वजनिक अवकाश की संख्या में वृद्धि होगी। अगस्त महीने में कई पर्व जैसे: स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के कारण स्कूलों के अवकाश होने वाली है। इसके अतिरिक्त इस साल अगस्त महीने में पांच शनिवार और चार रविवार भी पड़ रहे हैं, जिससे स्कूलों की छुटियां भी बढ़ सकती हैं।

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के सभी स्कूलों में झंडारोहण कार्यक्रम के बाद सार्वजानिक अवकाश हो जाएगा। 15 अगस्त 2024 का दिन इस बार बृहस्पतिवार को पड़ रहा है, यह दिन हर भारतीय के लिए किसी महोत्स्व से कम नहीं है क्योंकि इसी दिन भारत को स्वतंत्रता मिली थी।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 18 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

School Closed in August 2024: इन दिनों बंद रहेंगे स्कूल

इस साल अगस्त 2024 में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के उत्सव के कारण स्कूल और कॉलेजेस को बंद किया जाएगा। गौरतलब है कि 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के बाद 19 अगस्त 2024 को भाई-बहन के पर्व “रक्षाबंधन” पर अवकाश के कारण स्कूल कॉलेजेस बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी के पर्व के कारण स्कूल और कॉलेजेस को बंद रखा जाएगा क्योंकि ये भी एक सार्वजनिक अवकाश रहता है।

School Closed in August 2024: स्कूल बंद रहने का पूरा शेड्यूल

अगस्त 2024 में स्कूल बंद रहने का पूरा शेड्यूल कुछ इस प्रकार हैं;

डेटइवेंट
04 अगस्त 2024रविवार
11 अगस्त 2024रविवार
15 अगस्त 2024स्वतंत्रता दिवस
18 अगस्त 2024रविवार
19 अगस्त 2024रक्षाबंधन
25 अगस्त 2024रविवार
26 अगस्त 2024जन्माष्टमी

नोट – स्कूल की छुट्टियों के संबंध में अपने स्कूल से जरूर कन्फर्म कर लें।

यह भी पढ़ें : 

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*