School Closed 10 July 2024: 10 जुलाई 2024 को कहां-कहां बंद रहेंगे स्कूल, यहां देखें डिटेल्स

1 minute read
School Closed 10 july

School Closed 10 July 2024: भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद अब विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी है। देश के सात प्रदेशों में आगामी 10 जुलाई 2024 को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसी कारण से जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, उन राज्यों की विधानसभा जहां चुनाव होने है वहां कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा के मद्देनज़र ही चुनाव आयोग ने 10 जुलाई 2024 को बच्चों के स्कूल बंद रखने और सार्वजानिक अवकाश की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 06 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

School Closed: इन राज्यों में 10 जुलाई 2024 को रहेंगे स्कूल बंद

गौरतलब है कि भारतीय निवार्चन आयोग ने 10 जुलाई 2024 को देश के सात राज्यों में उपचुनाव कराने की घोषणा की है। इन साथ राज्यों में उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं, जिनकी 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन विधानसभा सीटों की मतगणना 13 जुलाई 2024 को कराई जाएगी।

गौरतलब है कि उपचुनाव के कारण ही उपरोक्त सभी राज्यों के चुनाव के क्षेत्रों में बच्चों के स्कूल बंद रहेंगे और इसी के साथ इन क्षेत्रों में एक सार्वजानिक अवकाश रहेगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पहले ही गाइडलाइन जारी की हुई है। इस गाइडलाइन के अनुसार जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, उन क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टी से सभी सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 10 जुलाई 2024 को बंद किया जाएगा।

नोट – स्कूल बंद होने की सूचना के संबंध में छात्र संबंधित स्कूल से जरूर कंफर्म कर लें।

इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के कारण बंद रहेंगे स्कूल

सीट राज्य
रुपौलीबिहार
रायगंज पश्चिम बंगाल
रानाघाट दक्षिणपश्चिम बंगाल
बगदा पश्चिम बंगाल
मणिकताला पश्चिम बंगाल
विक्रावंदी तमिलनाडु 
अमरवाड़ा मध्यप्रदेश
बद्रीनाथ उत्तराखंड
मंगलौरउत्तराखंड
जालंधर वेस्टपंजाब
देहरा हिमाचल प्रदेश
हमीरपुरहिमाचल प्रदेश
नालागढ़ हिमाचल प्रदेश

यह भी पढ़ें : 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*