सकते में आना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sakte me aana muhavare ka arth) ‘घबराना’ या ‘चकित रह जाना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी कारणवश बहुत ज्यादा घबरा जाता है तब सकते में आना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘सकते में आना मुहावरे का अर्थ’ (Sakte me aana muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
सकते में आना मुहावरे का अर्थ क्या है?
सकते में आना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sakte me aana muhavare ka arth) ‘घबराना’ या ‘चकित रह जाना’ होता है।
सकते में आना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
सकते में आना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- पुलिस को घर के बाहर देखकर सोहन सकते में आ गया।
- परीक्षा में फेल होने की सूचना मिलते ही राजेश सकते में आ गया।
- जब सुनील को दादाजी की मृत्यु की खबर मिली तो वह सकते में आ गया।
- जब कार्यालय में अचानक उच्च अधिकारी निरीक्षण के लिए आए तो कुछ कर्मचारी सकते में आ गए।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, सकते में आना मुहावरे का अर्थ (Sakte me aana muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।