सब्जबाग दिखाना मुहावरे का अर्थ (Sabz Baag Dikhaanaa Muhavare Ka Arth) होता है झूठा दिलासा देना, लालच देकर बहकाना या झूठ बोलकर झांसा देना, तो उसके लिए सब्जबाग दिखाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सब्जबाग दिखाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
सब्जबाग दिखाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
सब्जबाग दिखाना मुहावरे का अर्थ (Sabz Baag Dikhaanaa Muhavare Ka Arth) होता है, झूठा दिलासा देना, लालच देकर बहकाना या झूठ बोलकर झांसा देना।
सब्जबाग दिखाना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “सब्जबाग दिखाना मुहावरे का अर्थ” है की चुनाव से पहले नेता जनता को सब्जबाग दिखाकर चले जाते हैं।
सब्जबाग दिखाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
सब्जबाग दिखाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- तुम शर्मा जी की झूठी बातों में न ही आओ, वह तो सभी को सब्जबाग दिखाकर लोगों के पैसे ठगने में माहिर हैं।
- भारत में कई कम्पनियाँ जल्दी अमीर बनाने का सब्जबाग दिखाकर अक्सर लोगो के पैसे ठग लेती हैं।
- राजनीतिक पार्टियां नौजवान छात्रों को सरकारी नौकरी का सब्जबाग दिखाकर अपनी पार्टी के लिए वोट इकठ्ठा करती हैं।
- भू-माफिया जनता को सस्ती जमीन का सब्जबाग दिखाकर अवैध जमीन बेच डालते हैं।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि सब्जबाग दिखाना मुहावरे का अर्थ (Sabz Baag Dikhaanaa Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।