QS World Ranking 2024: हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स की रैंकिंग में IIT बॉम्बे टाॅप 150 में शामिल

1 minute read
QS World Ranking 2024: higher educational institute ki ranking me IIT bombay top 150 me shamil

क्वाक्वेरेली साइमंड्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World Ranking 2024) 28 जून 2023 को जारी कर दी गई है। इसमें इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, बॉम्बे (IIT) ने दुनिया के टाॅप 150 यूनिवर्सिटीज में शामिल होकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 

IIT बॉम्बे की ओर से कहा गया है कि QS के फाउंडर और CEO नुंजियो क्वाक्वेरेली ने भी IIT बॉम्बे को अब तक की सर्वोच्च रैंक हासिल करने के लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने इस साल की रैंकिंग सिस्टम्स के लिए 2,900 इंस्टिट्यूट्स को स्थान दिया है।

QS World Ranking 2024 : इस आधार पर दी गई रैंकिंग

QS ने तीन नए मेट्रिक्स स्थिरता (Sustainability), इंप्लाॅयमेंट रिजल्ट और इंटरनेशनल रिसर्च नेटर्वक के आधार पर रैंकिंग दी गई है। IIT बॉम्बे बीते 5 सालों में रिसर्च क्वालिटी में लगातार सुधार के कारण टॉप 150 की लिस्ट में शामिल हुआ है।

QS World Ranking 2024 : MIT इस बार भी दुनिया में टॉप पर

दिल्ली यूनिवर्सिटी 407वीं और अन्ना यूनिवर्सिटी 427वें स्थान के साथ दुनिया की टाॅप 500 यूनिवर्सिटीज एंट्री के साथ ही इस लेवल पर अपनी शुरुआत कर रही है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्लोबल लेवल पर टॉप 3 में शामिल हैं।

QS World Ranking 2024 : रैंकिंग में इस तरह मिली जगह

इंस्टिट्यूटRanking 2024
IIT बॉम्बे149
IIT दिल्ली197
IISC225
IIT खड़गपुर271
IIT कानपुर278
IIT मद्रास285
IIT गुवाहाटी364
IIT रुड़की369
दिल्ली यूनिवर्सिटी407
JNU601

QS World Ranking 2024 : 45 भारतीय यूनिवर्सिटीज को मिली जगह

इंटरनेशनल रैंकिंग में 45 भारतीय यूनिवर्सिटी को जगह मिली है। टाॅप 200 की सूची में इस बार 1 इंस्टिट्यूट कम हो गया है। इस बार टाॅप- 200 में 2, 300 में 6 और 500 की लिस्ट में 11 यूनिवर्सिटी शामिल हैं। इस बार 13 यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले में गिरावट आई है और 15 इंस्टिट्यूट्स की रैंकिंग में सुधार और 22 यूनिवर्सिटी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*