Constable Recruitment 2024: जम्मू कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 4002 पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार इसके लिए योग्य माने जाएंगे, साथ ही इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://jkssb.nic.in/ के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए जम्मू एवं कश्मीर के मूल निवासी (Domicile) उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
हाल ही में जारी हुए आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल भर्ती अभियान के तहत 4002 पदों के लिए आज 8 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 07 सितंबर 2024 है। उल्लेखनीय है कि JKSSB ने हाल ही में राज्य भर में गृह विभाग के तहत कांस्टेबल के 4002 रिक्त पदों के लिए नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Constable Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल भर्ती से जुड़ी मुख्य बातें
- इस भर्ती के लिए जम्मू एवं कश्मीर के मूल निवासी (Domicile) उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
- जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए 08 अगस्त 2024 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है।
- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी हुए नोटिफिकेशन में दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करके इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- जेके पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2024 तक 18-28 वर्ष होनी चाहिए। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- पुलिस कांस्टेबल भर्ती का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 08 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
JKP Constable Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
JKP Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें;
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jkssb.nic.in/ पर जाएं ।
- फिर होमपेज पर दिखने वाले “JKP Constable Recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लिंक पर जरूरी डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरें।
- अब आवश्यक आवेदन शुल्क के साथ एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
- इसके बाद अब अपने आवश्यक दस्तावेज को सबमिट करें।
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवाकर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 8 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।