Phd History Syllabus in Hindi: जानिए इस कोर्स का सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
Phd history syllabus in hindi

PhD history syllabus in Hindi के माध्यम से आपको Phd में इतिहास विषय के सिलेबस के बारे में जानने को मिलेगा। इतिहास में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए यह कोर्स करियर की असीम संभावनाएं जुटाता है। इस ब्लॉग में आप इस कोर्स के सिलेबस से परिचित हो पाएंगे, जिससे कि आप इस कोर्स के लिए खुद को और भी अच्छे ढंग से तैयार कर पाएं।

कोर्सPh.D. History
कोर्स की फुल-फॉर्म Doctor of Philosophy in History
कोर्स की समयावधि 3-5 साल 
कोर्स का स्तर Doctorate
कोर्स के लिए पात्रता पोस्ट ग्रेजुएशन 

PhD History कोर्स के बारे में

PhD history syllabus in Hindi में आपको इतिहास से संबंधित इस डॉक्टरेट कोर्स के बारे में गहनता से जानने को मिलेगा क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आपको डॉक्टर की उपाधि मिलती है।

PhD History कोर्स क्या है?

Phd history syllabus in Hindi में आपको विस्तार से Phd History कोर्स और इसके सिलेबस के बारे में जानने को मिलेगा। इतिहास में पीएचडी एक डॉक्टरेट स्तर का कोर्स है जो 3-5 साल की अवधि का हो सकता है और यह एक शोध-गहन कोर्स है। इस कोर्स में आपको पिछले ऐतिहासिक काल में नैतिक ऐतिहासिक मूल्यों, नैतिकता, लिखित अभिलेखों और मानवता की घटनाओं को जानने के लिए विश्व इतिहास के बारे में एक गहरे स्तर पर जानने को मिलेगा।

PhD History कोर्स क्यों करें?

Phd history syllabus in Hindi में आपके सारे सवालों के जवाब मिलेंगे और आप इस कोर्स को ही क्यों चुनें, इसका भी जवाब ढूंढ पाएंगे। इस कोर्स को क्यों किया जाए इसके लिए निम्नलिखित बिंदुओं से आप इसकी जानकारी ले सकते हैं-

  • Phd History एक डॉक्टरेट स्तर का कोर्स है। जिसमें इतिहास में लिखित घटनाओं और मानवता के अभिलेखों का अध्ययन कराया जाता है।
  • इस कोर्स को करने से इतिहास के माध्यम से मानव जाति की समझ बनती है, साथ ही यह हमारी सभ्यता के भविष्य के बारे में सटीक जानकारी देता है।
  • इतिहास में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए यह कोर्स शिक्षक, इतिहासकार और पुरालेखपाल के रूप में करियर की संभावनाएं जुटाता है।
  • इसके अलावा, इतिहास में पीएचडी वाले छात्रों के लिए शिक्षा क्षेत्र और संग्रहालयों में रोजगार के विकल्प भी उपलब्ध हैं।
  • नौकरियों की वेतन संरचना जो इतिहास में पीएचडी के छात्र को खोजने में मदद करती है, वह भी सभ्य और योग्य होती है।

PhD History कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स

PhD History कोर्स करने के लिए आप में निम्नलिखित स्किल्स होनी चाहिए-

  • आप में कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • रीडिंग स्किल्स के माध्यम से आप पूरी गहनता से पढ़ाई कर सकते हैं।
  • रिसर्चर स्किल्स एक ऐसी स्किल है जो आपको थीसिस कम्पलीट करने में हेल्पफुल साबित होती है।
  • आप में डिसीजन मेकिंग स्किल्स का होना भी बेहद जरूरी है।
  • टाइम मैनेजमेंट स्किल्स के बिना आप यह कोर्स नहीं कर सकते हैं।

PhD History Syllabus in Hindi

PhD history syllabus in Hindi में नीचे दी गई टेबल में पूरा सिलेबस है, जिससे आप एक आईडिया ले सकते हैं-

सेमेस्टर : 1 के लिए विषयसेमेस्टर : 2 के लिए विषय
रीडिंग्स इन ट्रेंड्स इन हिस्टोरिओग्राफ़ी 1रीडिंग्स इन ट्रेंड्स इन हिस्टोरिओग्राफ़ी 2 
रिसर्च मेथोलॉजी 1 रिसर्च मेथोलॉजी 2 
थीम्स इन अर्ली इंडियन हिस्ट्री 1 (अर्ली इंडियन पर स्पेशलाइजेशन रखने वाले छात्रों के लिए)थीम्स इन अर्ली इंडियन हिस्ट्री 2 (अर्ली इंडियन पर स्पेशलाइजेशन रखने वाले छात्रों के लिए)
एस्पेक्ट्स ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ मिडिवल इंडिया 1 (मिडिवल इंडियन हिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन रखने वाले छात्रों के लिए)एस्पेक्ट्स ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ मिडिवल इंडिया 2 (मिडिवल इंडियन हिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन रखने वाले छात्रों के लिए)
डिवेट्स इन मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री 1 (मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन रखने वाले छात्रों के लिए)डिवेट्स इन मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री 2  (मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री में स्पेशलाइजेशन रखने वाले छात्रों के लिए)
लैंग्वेज – पर्शियन, उर्दू और अन्य अदर लैंग्वेज डेपेंडिंग अपॉन द रिसर्च इंटरेस्ट ऑफ द स्टूडेंट्सलैंग्वेज – पर्शियन, उर्दू और अन्य अदर लैंग्वेज डेपेंडिंग अपॉन द रिसर्च इंटरेस्ट ऑफ द स्टूडेंट्स

PhD History के लिए टॉप कॉलेजेस

PhD history syllabus in Hindi में सिलेबस को जानने के बाद आप इससे संबंधित बेस्ट कॉलेजेस के बारे में जानना चाहेंगे, जो आपको इस हेडिंग में जानने को मिलेगा। बेस्ट कॉलेजेस आपका मार्गदर्शन करने में सक्षम होते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं-

PhD हिस्ट्री के लिए दुनिया के टॉप कॉलेज

यदि आप दुनिया के टॉप कॉलेजेस की लिस्ट देखना चाहते हैं तो Phd history syllabus in hindi में आपको कुछ बेस्ट कॉलेजेस की लिस्ट प्रदान की जाएगी, जो कि क्रमानुसार है-

PhD हिस्ट्री के लिए भारत के टॉप कॉलेज

इसी प्रकार यदि आप भारत में इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे दिए गए कॉलेजेस बेस्ट साबित होंगे-

  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • मद्रास यूनिवर्सिटी
  • IIT बीएचयू
  • उत्कल यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

PhD History कोर्स करने के बाद करियर स्कोप

अक्सर किसी भी कोर्स को करने के बाद या करने से पहले इंसान के मन में यह सवाल होता है कि यदि वह यह कोर्स करेगा तो उसमें करियर का स्कोप क्या होगा। PhD history syllabus in Hindi में आप इस कोर्स में करियर स्कोप जान सकते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं-

हिस्ट्री में PhD करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स

PhD history syllabus in Hindi में इस PhD History कोर्स को करने के बाद आप टॉप रिक्रूटर्स के बारे में भी जान सकते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं-

  • टीचर
  • हिस्ट्री एक्सपर्ट
  • रिसर्च फेलो
  • सिविल सर्विसेस 
  • पब्लिक अफेयर स्पेशलिस्ट
  • हिस्टोरिकल राइटर आदि।

PhD History करने के बाद जॉब्स एंड सैलेरी

PhD history syllabus in Hindi में नीचे दी गई जॉब्स एंड सैलरी आपको इस कोर्स को करने के बाद रोजगार की संभवनाओं के बारे में बताएंगी-

जॉब्स प्रोफाइल औसतन सालाना सैलरी 
सिविल सर्वेंट 7 लाख 
अन्सिएंट हिस्ट्री जर्नलिस्ट 5.5 लाख
आर्कलॉजिस्ट 5 लाख 
रिकॉर्ड मैनेजर 4.5 लाख
हिस्ट्री प्रोफेसर 4 लाख
लाइब्रेरियन 3 लाख

नोट- उपरोक्त सैलरी अनुमानित है क्योंकि मुख्य रूप से सैलरी, आपकी स्किल्स और एक्सपीरियंस के आधार पर निर्धारित की जाती है।

FAQS

क्या IGNOU द्वारा इतिहास में पीएचडी की पढ़ाई की जा सकती है?

हाँ, IGNOU से भी इतिहास में विशेषज्ञता के साथ पीएचडी प्रदान करता है।

इतिहास में पीएचडी के लिए कौन सा IITकॉलेज सबसे अच्छा माना जाता है?

इतिहास में पीएचडी के लिए IIT वाराणसी सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।

DU के अलावा दिल्ली में इतिहास में पीएचडी कौन से कॉलेज करवाते हैं?

DU के अलावा जामिया मिल्लिया इस्लामिया, JNU जैसे कॉलेज पीएचडी डिग्री के लिए शीर्ष रैंक वाले कॉलेजों में शामिल हैं।

इतिहास में PhD करने के लिए आप में किस प्रकार की स्किल्स होनी चाहिए?

इतिहास में PhD करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स, रीडिंग एंड रिसर्च स्किल, टाइम मैनजमेंट स्किल्स आदि का आप में होना बेहद जरूरी है।

आशा हैंं कि आपको PhD history syllabus in Hindi पर आधारित यह ब्लॉग जानकारी से भरपूर लगा होगा। इसी प्रकार जानकारी से भरपूर ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu से जुड़ें रहे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*