PFH जर्मन यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंस ने मास्टर प्रोग्राम में भारतीय छात्रों के लिए INR 2.5 करोड़ की एक स्कॉलरशिप शुरू की है। 50 भारतीय छात्रों को 20% स्कॉलरशिप, 10 छात्रों को 30% और दो छात्रों को ट्यूशन फीस पर 50% स्कॉलरशिप मिलेगी। छात्रों को अपनी बैचलर डिग्री, फ्लुंट कम्युनिकेशन स्किल्स और टेक्निकल स्किल्स में 60% अंक होने चाहिए। वहीं इसके लिए GMAT/GRE अंक नहीं चाहिए।