Past Perfect Continuous Tense in Hindi: पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की परिभाषा और उदाहरण

1 minute read
Past Perfect Continuous Tense in Hindi

Past Perfect Continuous Tense in Hindi: पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past Perfect Continuous Tense) एक ऐसा काल होता है, जिसका उपयोग किसी क्रिया के पहले से जारी रहने की स्थिति को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। यह टेंस यह बताता है कि किसी विशेष समय से पहले एक क्रिया कितनी देर तक चल रही थी। इस टेंस का निर्माण करने के लिए वर्ब “had been” के बाद वर्ब की ‘-ing’ फॉर्म का उपयोग किया जाता है।

बताना चाहेंगे टेंस इंग्लिश ग्रामर का बेसिक और सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। इंग्लिश सीखने के लिए आपको टेंस आने बहुत जरुरी है। इंग्लिश में टेंस तीन प्रकार के होते हैं- Past Tense, Present Tense और Future Tense, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए आपको उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। इस ब्लॉग में पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past Perfect Continuous Tense in Hindi) की परिभाषा और उदाहरण के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस की परिभाषा 

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past Perfect Continuous Tense in Hindi) वह काल है जिसका उपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि कोई क्रिया अतीत में एक निश्चित समय से पहले लगातार चल रही थी और उस समय तक पूरी हो गई थी या जारी रही थी। यह टेंस किसी क्रिया की निरंतरता (Continuity) और अवधि (Duration) को व्यक्त करता है, जो अतीत में एक विशिष्ट समय से पहले चल रही थी। इस टेंस के वाक्यों का अंत रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द होता है।

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के उदाहरण

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past perfect continuous tense in Hindi) के उदाहरण नीचे दिए गए हैं:-

  • मैं परीक्षा से पहले दो घंटे से पढ़ाई कर रहा था।
    I had been studying for two hours before the exam.
  • वह उस कंपनी में पांच साल से काम कर रही थी जब उसने छोड़ने का फैसला किया।
    She had been working at that company for five years when she decided to leave.
  • मैं तब से किताब पढ़ रहा था जब तुम आए।
    I had been reading a book when you arrived.
  • वह पिछले एक घंटे से गिटार बजा रहा था।
    He had been playing the guitar for the last hour.
  • वे बहुत समय से टीवी देख रहे थे।
    They had been watching TV for a long time.
  • मैं सो रहा था जब मुझे फोन आया।
    I had been sleeping when the phone rang.
  • हम वहाँ 10 बजे से इंतजार कर रहे थे।
    We had been waiting there since 10 o’clock.
  • वह तब से कार चला रहा था जब उसने मुझे देखा।
    He had been driving the car when he saw me.
  • वह पिछले कुछ घंटों से संगीत सुन रहा था।
    He had been listening to music for the last few hours.
  • हम पूरे दिन सैर कर रहे थे।
    We had been sightseeing all day.
  • वह तब से पेंटिंग कर रहा था जब से वह स्कूल से आया था।
    He had been painting since he came back from school.

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में क्रिया (Verb)

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past perfect continuous tense in Hindi) में वर्ब (Verb) की फर्स्ट फॉर्म के साथ ing का प्रयोग किया जाता है।

जैसे: going, eating, singing, working, dancing, sleeping, playing, crying आदि।

Helping Werb

Past Perfect Continuous Tense में Had been, helping verb का प्रयोग किया जाता है।

  • निश्चित समय के लिए ‘since’ और अनिश्चित समय के लिए ‘for’ का प्रयोग किया जाता है।

Since

  • Since morning
  • Since evening
  • Since March
  • Since 1995
  • Since 1 January
  • Since Monday

For

  • For 2 hour
  • For a year
  • For a week
  • For many days
  • For a long time
  • For 10 months

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस वाक्यों की पहचान कैसे करें?

जब हम Past Perfect Continuous Tense की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:

सेंटेंसनियम
Affirmativesub + had + been + v1 ing + obj
Negativesub + had + not + been + v1 ing + obj
InterrogativeHad + sub + been + v1 ing + obj + ? 
Interogative NegativeHad + sub + not + been + v1 ing + obj + ? 

Subject किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में “राम” आम खा रहा है इसलिए “राम” सब्जेक्ट है “खाना” क्रिया है और “आम” ऑब्जेक्ट है।

Verb किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: Verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन इस टेंस में Verb की सिर्फ थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Object किसे कहते हैं?

सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।

पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस में सेंटेंस के प्रकार

इस टेंस में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences 
  • Interrogative Sentences
  • Negative Interrogative Sentences

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Past Perfect Continuous Tense in Hindi) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही इंग्लिश व्याकरण, हिंदी व्याकरण और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*