टेंस इंग्लिश ग्रामर का बेसिक और सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। इंग्लिश सिखने के लिए आपको टेंस आने बहुत जरुरी है। इंग्लिश में टेंस तीन प्रकार के होते हैं- Past Tense, Present Tense, Future Tens, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए हमे उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। आज के इस ब्लॉग में हम past perfect continuous tense in Hindi नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Past Perfect Continuous tense in Hindi क्या हैं?
Past perfect continuous tense में किसी कार्य के भूतकाल में जारी रहने का बोध होता है। इस टेंस के वाक्यों में कार्य जारी रहने का समय दिया होता है। इस टेंस के वाक्यों का अंत रहा था, रही थी, रहे थे आदि शब्द होता है।
Past Perfect Continuous tense in Hindi के उदाहरण
Past perfect continuous tense in Hindi के उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं:
- I was free in the evening but i had been working all day.
- He had been living there for 10 years .
- Baby had been weeping bitterly for an hour.
- They had been deceiving others.
- Rich had been making fun of poor.
- Had they been doing good deeds since bloom of youth?
Past Perfect Continuous tense in Hindi में क्रिया (Verb)
Past perfect continuous tense in Hindi में वर्ब (Verb) की फर्स्ट फॉर्म के साथ ing का प्रयोग किया जाता है।
जैसे: going, eating, singing, working, dancing, sleeping, playing, crying आदि।
Helping Werb
Past perfect continuous tense में Had been, helping verb का प्रयोग किया जाता है।
- निश्चित समय के लिए ‘since’ और अनिश्चित समय के लिए ‘for’ का प्रयोग किया जाता है।
Since
- Since morning
- Since evening
- Since March
- Since 1995
- Since 1 January
- Since Monday
For
- For 2 hour
- For a year
- For a week
- For many days
- For a long time
- For 10 months
यह भी पढ़ें: Present Indefinite Tense in Hindi: परिभाषा, नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज
Past Perfect Continuous tense in Hindi वाक्यों की पहचान कैसे करें?
जब हम Past perfect continuous tense की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:
सेंटेंस | नियम |
---|---|
Affirmative | sub + had + been + v1 ing + obj |
Negative | sub + had + not + been + v1 ing + obj |
Interrogative | Had + sub + been + v1 ing + obj + ? |
Interogative Negative | Had + sub + not + been + v1 ing + obj + ? |
Subject किसे कहते हैं?
किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में राम आम खा रहा है इसलिए राम सब्जेक्ट है खाना क्रिया है और आम ऑब्जेक्ट है।
Verb किसे कहते हैं?
किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन इस टेंस में verb की सिर्फ थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।
Object किसे कहते हैं?
सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।
Past Perfect Continuous tense in Hindi में सेंटेंस के प्रकार
इस टेंस में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:
- Affirmative sentences
- Negative Sentences
- Interrogative Sentences
- Negative Interrogative Sentences
उम्मीद है आपको Past perfect continuous tense का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।