पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

2 minute read
पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद हेल्थ केयर की फील्ड में जाॅब्स के अवसर होते हैं, लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है कि सबसे अच्छा पैरामेडिकल कोर्स कौन सा है। पैरामेडिकल कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स को पैरामेडिक कहा जाता है। एक पैरामेडिक हेल्थ केयर की सर्विस करने के अलावा इमरजेंसी कंडीशन में मरीज को प्राथमिक ट्रीटमेंट भी देता है। यहां हम जानेंगे कि सबसे अच्छा पैरामेडिकल कोर्स कौन सा है और उनके लिए बेस्ट काॅलेज कौन से हैं।

हाइलाइट्स

कोर्सपैरामेडिकल
कोर्स टाइपसर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर्स।
योग्यता10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन
कोर्स अवधि6 माह से 3 साल तक।
टाॅप भारतीय काॅलेजयूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी, छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी (CSMU), नवी मुंबई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे।
टाॅप विदेशी काॅलेजफ्लिंडर्स यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेर्टफोर्डशिरे, यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन, कार्डिफ यूनिवर्सिटी
टाॅप रिक्रूटर्सAIIMS, फोर्टिस हाॅस्पिटल, मणिपाल हाॅस्पिटल, अपोलो हाॅस्पिटल, मेडिकल काॅलेज आदि।
टाॅप जाॅब प्रोफाइल्सरेडियोग्राफी, लेबोरेटरी टेक्निशियन, MRI टेक्निशियननर्सिंग केयर असिस्टेंट, रेडियोलोजी असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट, एम्बुलेंस अटेंडेंट, डेंटल असिस्टेंट।

पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? 

पैरामेडिकल अच्छा कोर्स होता है और इसे करने के बाद स्टूडेंट्स बेहतर भविष्य बना सकते हैं। पैरामेडिकल कोर्स में अच्छा कोर्स कैंडिडेट्स की योग्यता पर निर्भर करता है कि वह 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद कोर्स करना चाहता है। हालांकि पैरामेडिकल कोर्सेज की लिस्ट में BSC नर्सिंग, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT) आदि कोर्स सबसे अच्छे हैं।

10वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट

10वीं के बाद सबसे अच्छे पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • Diploma in Child Health
  • Auxiliary Nurse Midwifery (ANM)
  • Diploma in Radiology
  • Diploma in Gynecology and Obstetrics
  • Diploma in Rural Health Care
  • Diploma in Dermatology, Venereology and Leprosy
  • Diploma in Community Health Care
  • Diploma in Orthopedics
  • Diploma in Ophthalmology
  • Diploma in Clinical Research
  • Diploma in Medical Record Technology
  • Certificate in Research Methodology
  • Certificate in Lab Assistant/Technician
  • Certificate in Nursing Care Assistant
  • Certificate in Operation Theatre Assistant
  • Certificate in Dental Assistant
  • Certificate in HIV and Family Education
  • Certificate in Nutrition and Childcare
  • Certificate in Rural Health Care
  • Certificate in Home-Based Health Care
  • Diploma in Medical Imaging Technology
  • Certificate in ECG and CT Scan Technician
  • Diploma in Medical Lab Technology 
  • Diploma in Optometry
  • Diploma in Dermatology 
  • Diploma in Hearing Language and Speech
  • Diploma in Operation Theatre Technology
  • Diploma in OT Technician.

यह भी पढ़ें- पैरामेडिकल कोर्स क्या होते हैं और इन्हें करने के लिए क्या रहती है योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट

12वीं के बाद सबसे अच्छे पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • BSC नर्सिंग
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT) 
  • BSc in Medical Imaging Technology
  • BSc (Hons) Nursing
  • BSc in Nuclear Medicine Technology
  • BSc in Neurophysiology Technology
  • BSc in Dialysis Technology
  • BSc (Hons) Paramedical Science
  • BSc in Operation Theatre Technology
  • BSc in Cardiac Technology
  • BSc in Physician Assistant
  • BSc in Medical Lab Technology
  • BSc in Occupational Therapy
  • BSc in Radiology
  • BSc in Radiography
  • BSC Optometry
  • Bachelor of Paramedicine
  • Bachelor of Paramedical Technology
  • Bachelor of Physiotherapy
  • Bachelor of Health in Paramedicine (Hons)
  • BSc in Anesthesia
  • BSc in Medical Record Technology
  • BSc in Cardiovascular Technology
  • BSc in Ophthalmic Technology
  • BSc in Audiology and Speech Therapy.

पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट

पैरामेडिकल में डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • Diploma in Nursing Care Assistant
  • Diploma in Emergency Medical Technician – EMT
  • Diploma in Radiation Technology 
  • Diploma in Dialysis Technology
  • Diploma in X-ray Technology
  • Diploma in Medical Record Technology
  • Diploma in Orthopedics
  • Diploma in Nursing Care Assistant
  • Diploma in Clinical Research
  • Diploma in Dermatology, Venereology, Leprosy
  • Diploma in Rural Health Care
  • Diploma in Dental HygienistDiploma in Hear Language and Speech
  • Diploma in Medical Imaging Technology
  • Diploma in Optometry.

पैरामेडिकल कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी

पैरामेडिकल कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटी और काॅलेज की लिस्ट इस प्रकार हैः

  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाली
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
  • छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी (CSMU), नवी मुंबई
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • डेंटल कॉलेज (लखनऊ)
  • डेंटल कॉलेज (बैंगलोर)
  • मदास मेडिकल कॉलेज (चेन्नई)
  • डेंटल कॉलेज (तिरुवनंतपुरम)
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान इंस्टिट्यूट (AIIMS)
  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट
  • पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी संस्थान
  • कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे
  • स्वामी विवेकानंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ आदि।

पैरामेडिकल कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी

पैरामेडिकल कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटी की लिस्ट इस प्रकार हैः

FAQs

पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है?

पैरामेडिकल सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स 3 माह से लेकर 6 माह तक और डिग्री कोर्स 3 से 4 साल का होता है।

पैरामेडिकल में कितने कोर्स होते हैं?

पैरामेडिकल में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और बैचलर और मास्टर्स कोर्स होते हैं।

क्या पैरामेडिकल भारत में एक अच्छा करियर है?

हेल्थ केयर की फील्ड में जाॅब्स और अच्छी सैलरी के लिए पैरामेडिकल भारत में अच्छा करियर विकल्प है।

पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता क्या है?

पैरामेडिकल कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास निर्धारित है।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको सबसे अच्छा पैरामेडिकल कोर्स कौन सा है के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विदेश से पैरामेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*