ऑनलाइन शिक्षा बनाम ऑफलाइन शिक्षा कौनसी है ज्यादा बेस्ट?

1 minute read
ऑनलाइन शिक्षा बनाम ऑफलाइन शिक्षा

शिक्षा मानव मूल्यों के सबसे मत्वपूर्ण तत्वों में से एक है। शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के सामान माना जाता है। प्राचीनकाल में शिक्षा के लिए छात्र गुरुकुल में पढ़ने जाते थे। फिर समय के साथ पढ़ाई का तरीका बदला और स्कूल आ गए। अब पढाई का एक और तरीका आ गया है जिसे हम ऑनलाइन एजुकेशन के नाम से जानते हैं। खासतौर से कोरोना के बाद से इसका चलन तो अब और भी बढ़ गया है। अक्सर लोगों में यह बहस होती है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन एजुकेशन में से कौन ज्यादा बेहतर है? गौर से देखा जाए तो दोनों के ही अपने अपने फायदे और कमियां हैं। इस ब्लॉग में ऑनलाइन शिक्षा बनाम ऑफलाइन शिक्षा के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

ऑनलाइन शिक्षा क्या है?

ऑनलाइन शिक्षा का अर्थ जैसे कि इसके नाम से ही स्पष्ट होता है, ऐसी शिक्षा को कहते हैं जिसमें शिक्षा का माध्यम इंटरनेट होता है। इसमें विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन एजुकेशन हासिल करते हैं। इसमें स्टूडेंट अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर लेक्चर प्राप्त करते हैं। यह किसी वेबसाइट या ऐप की मदद से संभव हो पाता है।  

ऑफलाइन शिक्षा क्या है? 

ऑफलाइन शिक्षा से तात्पर्य स्कूलों में कक्षा में पढ़ाई जाने वाने वाली शिक्षा से है। इसमें स्टूडेंट्स किसी शिक्षण संस्थान या विद्यालय में जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। यह शिक्षा का पारम्परिक तरीका है। इसमें या तो बच्चे किसी स्कूल या शिक्षण संस्थान में जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं या फिर कोई टीचर उन्हें घर पर आकर ट्यूशन पढ़ाता है।  

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे 

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे इस प्रकार हैं : 

  • बेहतर उपलब्धता: ऑनलाइन शिक्षा का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि इसे प्राप्त करना बहुत ही आसान है। अगर आप कोई लेक्चर लेना चाहते हैं तो आपको यह इंतज़ार करने की ज़रूरत ही नहीं कि आपको एक निश्चित अध्यापक के निश्चित समय पर आने पर ही आपको क्लास में पढ़ने को मिलेगा। आपके पास बस एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और आप जब चाहे तब क्लास ले सकते हैं। 
  • सस्ती शिक्षा: ऑफलाइन शिक्षा के मुकाबले ऑनलाइन शिक्षा काफी सस्ती होती है। आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन और लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए। आप बहुतकम पैसों में किसी भी एड टेक प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेकर पढ़ सकते हैं। बहुत सारे अच्छे टीचर्स के लेक्चर यूट्यूब पर मुफ्त में भी उपलब्ध हैं।  
  • यातायात से छुटकारा : ऑनलाइन शिक्षा में आपको चलकर किसी शिक्षा संस्थान तक जाने की ज़रुरत नहीं। आप अपने घर पर बैठकर ही लेक्चर ले सकते हैं। इससे आपका शिक्षा संस्थान तक जाने का खर्चा और मेहनत दोनों की बचत हो जाती है।  

ऑफलाइन शिक्षा के फायदे  

ऑनलाइन शिक्षा के फायदे नीचे दिए गए हैं:

  • ऑफलाइन एजुकेशन में आपको सामाजिक मूल्यों के बारे में पता चलता है। आप प्रतिदिन बच्चों और शिक्षकों से मिलते हैं तो आपको सामाजिक और व्यावहारिक ज्ञान के बारे में बहुत जानने को मिलता है।  
  • ऑफलाइन एजुकेशन में न सिर्फ आपको शैक्षिक ज्ञान मिलता है बल्कि आपका पूर्ण रूप से पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट भी होता है।  
  • ऑफलाइन एजुकेशन के माध्यम से स्टूडेंट्स को हाइजीन के बारे में भी जानने को मिलता है जैसे नाखूनों का सही ढंग से कटा होना और बालों का सही ढंग से कटा होना।  

ऑनलाइन शिक्षा की कमियां 

ऑनलाइन शिक्षा की कमियां इस प्रकार हैं : 

  • ऑनलाइन शिक्षा के कारण बच्चों का पूरी तरह विकास नहीं हो पाता। जब आप स्कूल में दोस्तों के साथ मिलते जुलते हो तो आप समाज के तौर तरीके सीखते हैं। यह बात ऑफलाइन एजुकेशन में नहीं मिल पाती है।  
  • ऑफलाइन एजुकेशन मैं टीचर एक एक बच्चे से व्यक्तिगत रूप से मिल सकता है, उसकी परेशानियां सुन सकता है। ऑनलाइन एजुकेशन में यह चीज़ उतने अच्छे से नहीं हो पाती है।  
  • कई बार ऑनलाइन एजुकेशन में बच्चे गलत आईडी बनाकर शरारत भी कर देते हैं। इससे बाकी स्टूडेंट्स का ध्यान भी भंग होता है।  
  • बच्चों की पहुँच इंटरनेट तक हो जाती है और कई बार वे गलत वेबसाइट्स पर चले जाते हैं और गलत गतिविधियों में पड़ जाते हैं।
  • ऑनलाइन एजुकेशन में घर से ही स्क्रीन के सामने पढ़ते पढ़ते बच्चे कई बार अवसाद का शिकार भी हो जाते हैं।  
  • स्क्रीन के सामने ज्यादा समय गुजारने के कारण बच्चों की आँखें ख़राब हो जाने का भी डर बना रहता है।  

ऑफलाइन एजुकेशन की कमियां 

ऑफलाइन शिक्षा की कमियां इस प्रकार हैं :

  • ऑफलाइन एजुकेशन ऑनलाइन एजुकेशन के मुकाबले थोड़ी महंगी पड़ती है।  
  • ऑफलाइन एजुकेशन में कई बार स्कूल जाते समय बच्चे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।  
  • ऑफलाइन एजुकेशन में समय की बाध्यता होती है। एक शिक्षक अपने निश्चित समय पर ही आकर पढ़ाता है।  अगर आप क्लास में देर से पहुँचते हैं तो आप लेक्चर को मिस कर देते हैं।  

अंतिम निष्कर्ष 

ऑनलाइन शिक्षा बनाम ऑफलाइन शिक्षा दोनों के बारे में विस्तार से चर्चा करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि दोनों ही माध्यम अपनी अपनी जगह ठीक हैं। दोनों के ही कुछ फायदे और कमियां हैं। यह स्टूडेंट्स के ऊपर निर्भर करता है कि वे शिक्षा के कौनसे विकल्प का चुनाव करते हैं।  

FAQs 

कौन सी बेहतर ऑनलाइन शिक्षा बनाम ऑफलाइन शिक्षा हैं?

ऑफ़लाइन कक्षाएं, ऑनलाइन कक्षाओं के विपरीत, एक उत्तेजक वातावरण प्रदान करती हैं जो सीखने के शैक्षणिक और व्यावहारिक दोनों घटकों को शामिल करती हैं। यह छात्रों के समग्र संज्ञानात्मक और कौशल विकास में मदद करता है।

ऑफ़लाइन कक्षाओं के क्या लाभ हैं?

ऑफ़लाइन सीखना बेहतर है क्योंकि यह आपको अन्य छात्रों के साथ अधिक प्राकृतिक सेटिंग में जुड़ने की अनुमति देता है। आप प्रश्न पूछ सकते हैं, कार्यों को हल कर सकते हैं और अपने शिक्षक से व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं। ऑफ़लाइन कक्षाओं का एक अन्य लाभ यह है कि वे अधिक भरोसेमंद हैं।

ऑनलाइन शिक्षा बनाम ऑफलाइन शिक्षा में क्या अंतर हैं?

ऑनलाइन और ऑफलाइन संचार के बीच अंतर को पारंपरिक रूप से कंप्यूटर-मध्यस्थ संचार और आमने-सामने संचार (जैसे, फेस टाइम) के बीच अंतर के रूप में देखा जाता है। ऑफ़लाइन वास्तविकता है, जबकि ऑनलाइन साइबरस्पेस यानी “मीटस्पेस” है।

उम्मीद है, आपको इस ब्लॉग को पढ़कर ऑनलाइन शिक्षा बनाम ऑफलाइन शिक्षा इस बारे में पता चल गया होगा। यदि आप विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक हैं तो आप 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment