NTSE Exam Date: 4 और 5 नवंबर को होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
NTSE Exam Date

NTSE की फुलफॉर्म National Talent Search Examination होती है। NTSE एग्जाम कक्षा 8 और 10 के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप एग्जाम होता है। इस एग्जाम को नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) आयोजित करती है। NTSE Exam Date जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 4 और 5 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। स्टेज 1 एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। NTSE एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अगस्त से शुरू होकर सितंबर 2024 तक चलेगी।

NTSE Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
रजिस्ट्रेशन शुरूअगस्त/सितंबर 2024
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेटसूचित किया जाएगा
NTSE एडमिट कार्ड स्टेज 1अक्टूबर 2024
NTSE Exam Date4 से 5 नवंबर 2024
NTSE आंसर की (स्टेज 1)एग्जाम समाप्त होने के 4 से 5 दिन बाद
NTSE रिजल्ट (स्टेज 1)फरवरी-मई 2025

यह भी पढ़ें: CITS Exam Date 2024: 21 जुलाई की जगह अब 4 अगस्त को होगा एग्जाम

NTSE एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें?

NTSE एग्जाम के लिए आवेदन करने के स्टेप्स नीचे बताए गए हैं-

  • स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2- लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं।
  • स्टेप 3- बनाए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
  • स्टेप 4- एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • स्टेप 5- एप्लिकेशन फॉर्म सावधानी से भरें।
  • स्टेप 6- आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • स्टेप 7- भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म को सेव करें।

NTSE एग्जाम का एग्जाम पैटर्न

NTSE एग्जाम का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पेपर्सटोटल क्वेश्चनमैक्सिमम मार्क्सएग्जाम ड्यूरेशन
MAT1001002 घंटे
SAT – Maths, Science and Social Science1001002 घंटे

यह भी पढ़ें: IBPS PO Exam Date 2024: 19-20 अक्टूबर को है प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस 30 नवंबर को होगा

उम्मीद है कि NTSE Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*