CUET UG Final Answer Key 2024: एनटीए ने जारी की सीयूईटी-यूजी की फाइनल आंसर-की

1 minute read

CUET UG Final Answer Key 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 25 जुलाई, 2024 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। वे उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in. और exam.nta.ac.in/CUET-UG के जरिए फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस बार सीयूईटी-यूजी 2024 की परीक्षा ऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित) मोड और ऑफलाइन (पेन- पेपर) मोड में आयोजित की गई थी। इसलिए एनटीए ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड के लिए अलग अलग आंसर-की जारी की है। 

इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे फाइनल आंसर की

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को सीयूईटी-यूजी की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाना होगा। 
  • होमपेज पर “CUET UG Final Answer Key 2024” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • फाइनल आंसर-की की PDF फाइल डाउनलोड करें।

सीयूईटी-यूजी की फाइनल आंसर-की (ऑनलाइन मोड के लिए) डायरेक्ट लिंक 

सीयूईटी-यूजी की फाइनल आंसर-की (ऑफलाइन मोड के लिए) डायरेक्ट लिंक 

कब जारी होगा परिणाम?

आपको बता दें कि CUET UG 2024 का आयोजन 15 से 29 मई 2024 के बीच देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर पर किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 13.48 लाख छात्रों ने भाग लिया था जिन्हें अब नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार CUET UG 2024 परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जायेगा। हालांकि अभी तक एनटीए की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी किये जाएंगे। नतीजे जारी होते ही उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*