NPCIL Exam Date 2024: रजिस्ट्रेशन (5 जून से 25 जून), एडमिट कार्ड (जल्द), एग्जाम (जल्द)

1 minute read
NPCIL Exam Date 2024

NPCIL Exam Date 2024 के लिए जारी की जानी हैं। यह एग्जाम जुलाई से अगस्त के बीच आयोजित किया जा सकता है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से पहले जारी कर दिया जाएगा। NPCIL में असिस्टेंट ग्रेड 1 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 जून से 25 जून तक चली थी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। NPCIL की फुलफॉर्म Nuclear Power Corporation of India Limited होती है।

NPCIL Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 नोटिफिकेशन रिलीज़5 जून 2024
NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 रजिस्ट्रेशन शुरू5 जून 2024
NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट25 जून 2024
NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 फीस भरने की लास्ट डेट25 जून 2024
NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 फॉर्म करेक्शन लास्ट डेटसूचित किया जाएगा
NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 एडमिट कार्डसूचित किया जाएगा
NPCIL Exam Date 2024 (असिस्टेंट ग्रेड 1)सूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: Phase 12 Exam Date: SSC की 20 जून से शुरू हुए थे एग्जाम, 26 जून तक चलेंगे

NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: NPCIL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.npcilcareers.co.in/MainSiten/default.aspx विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर करियर टैब पर क्लिक करें और NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 एडमिट कार्ड खोजें।
  • स्टेप 3: अब लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन करें। अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद, NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • स्टेप 4: इसके बाद जानकारी वेरीफाई करें।
  • स्टेप 5: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 के लिए एग्जाम पैटर्न

NPCIL असिस्टेंट ग्रेड 1 के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

Selection StageSubjectsNo.of. QuestionsMaximum MarksExam DurationExam Nature
Preliminary TestGeneral Knowledge & Current Affairs257560 minutesQualifying in nature
Computer Knowledge1545
English1030

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि NPCIL Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*