नीति आयोग क्या है और यह क्यों जरूरी है?

1 minute read
नीति आयोग क्या है और इसका कार्य क्या है

प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से जुड़े क्वेश्चन पूछे जाते हैं, क्योंकि करंट अफेयर्स का उद्देश्य मनुष्य की समझ को विस्तार करना है। UPSC में प्री और मेंस एग्जाम के अलावा इंटरव्यू का भी महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए कैंडिडेट्स को रोजाना हो रहीं आसपास और देश-दुनिया की घटनाओं को समझना होगा। आज हम इस ब्लाॅग में नीति आयोग क्या है और यह क्यों जरूरी है के बारे में जानेंगे, जिसे आप अपनी तैयारी में जोड़ सकते हैं।

नीति आयोग क्या है?

नीति आयोग या नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया भारत सरकार का एक नीति थिंक टैंक है जो सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों और नीतियों के बारे में इनपुट प्रदान करता है। नीति आयोग केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों को भी सलाह देता है।

नीति आयोग का का गठन 2015 में केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव के माध्यम से किया गया था और इसकी अध्यक्षता भारत के माननीय प्रधान मंत्री और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ अन्य केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं और उपराज्यपालों द्वारा की जाती है।

यह भी पढ़ें- EPFO in Hindi : ईपीएफ क्या है और क्या हैं इसके फायदे?

नीति आयोग का कार्य क्या है?

नीति आयोग की स्थापना कई उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए की गई है, यहां नीति आयोग के कार्य बताए जा रहे हैंः

  • रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने, सरकार के लिए रणनीतिक नीति दृष्टि प्रदान करना।
  • राष्ट्र और लोगों की सेवा के लिए सभी राज्यों को एक साझा मंच प्रदान करके सहकारी संघवाद को बढ़ावा देना।
  • समाज के उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना जो आर्थिक विकास और प्रगति से लाभान्वित नहीं हैं।
  • राष्ट्र और उसके लोगों की भलाई के लिए बनाई गई नीतियों और कार्यक्रमों के लिए रणनीति तैयार करके राष्ट्रीय विकास को प्राथमिकता देना।
  • ग्रामीण स्तर पर प्रगतिशील योजनाएं विकसित करना और उन्हें उच्च सरकारी स्तर तक पहुंचाना।
  • केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह देना।
  • सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों की निगरानी और मूल्यांकन करना।
  • नई नीतियों के कार्यान्वयन के लिए ध्यान केंद्रित करना।
  • राष्ट्रीय विकास एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करना।
  • थिंक टैंक, और नॉलेज एंड इनोवेशन हब।

नीति आयोग के 7 स्तंभ क्या हैं?

नीति आयोग 7 सिद्धांतों पर काम करता है, जोकि इस प्रकार हैंः

  • जन-समर्थक अभिविन्यास (Pro-people orientation), सामाजिक और व्यक्तिगत दोनों आकांक्षाओं को संतुष्ट करना
  • नागरिकों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्रियता
  • नागरिक भागीदारी
  • सशक्तिकरण, विशेषकर महिलाओं के लिए
  • जाति, धर्म या लिंग की परवाह किए बिना सभी व्यक्तियों को शामिल करना
  • युवाओं के लिए समान अवसरों का प्रावधान
  • पारदर्शिता, सरकार को जवाबदेह और सुलभ बनाना।

नीति आयोग के सीईओ कौन हैं? 

बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम ने हाल ही में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। बी.वी.आर. सुब्रह्मण्यम भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी रहे हैं।

FAQs

नीति आयोग की स्थापना कब हुई?

1 January 2015.

नीति आयोग की full form क्या है?

NITI Aayog – National Institution for Transforming India.

नीति आयोग की पहली बैठक कब हुई थी?

8 फरवरी 2015.

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको नीति आयोग क्या है और यह क्यों जरूरी है के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने व UPSC में पूछे जाने वाले क्वैश्चंस के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*