NIRF Rankings 2023: कॉलेज वाइज़ रैंकिंग्स में मिरांडा हाउस ने हासिल किया देश के नंबर 1 कॉलेज का तमगा

1 minute read
NIRF Rankings 2023 Miranda house ne hasil kiya desh ke number 1 college ka tamga


NIRF Rankings 2023 आज यानि 5 जून 2023 को सुबह 11 बजे जारी कर दी गई है। शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने ये रैंकिंग जारी की है और एक बार फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस टॉप पर है। इस साल मिरांडा हाउस ने रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है। रैंकिंग NIRF की ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध है।

NIRF Rankings 2023 कॉलेज वाइज़

रैंककॉलेज के नाम
1मिरांडा हाउस
2हिंदू कॉलेज
3प्रेसीडेंसी कॉलेज
4पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वीमेन
5सेंट जेवियर्स कॉलेज
6एआरएसडी कॉलेज
7लोयोला कॉलेज
8रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर
9केएमसी कॉलेज
10लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन

NIRF Rankings 2023 की तुलना में NIRF Rankings 2022 में, मिरांडा कॉलेज ने NIRF रैंकिंग में हिंदू कॉलेज, प्रेसीडेंसी कॉलेज, पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वीमेन, सेंट जेवियर्स कॉलेज, एआरएसडी कॉलेज, लोयोला कॉलेज, रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर केएमसी कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेनमें 2,3,4,5,6,7,8,9 और 10वीं रैंक क्रमश: पर हैं।

अन्य Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*