NEET UG 2024: आज है नीट यूजी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, डॉक्टर बनना है तो जल्द करें अप्लाई 

1 minute read
NEET UG 2024 registration last date

NEET UG 2024 registration last date: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज है। जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 16 मार्च (रात 10:50 PM) को समाप्त हो जाएगी। 

हालांकि इसके बाद एक घंटे का अतिरिक्त समय कैंडिडेट्स को एग्जाम फीस की पेमेंट करने के लिए दिया जाएगा। ऐसे में कैंडिडेट्स अपनी-अपनी कैटेगरी के अनुसार निर्धारित एग्जाम फीस को रात 11.50 बजे तक भर सकेंगे। आइए जानते हैं NEET UG 2024 registration last date से संबंधित सभी अहम जानकारियां। 

आज है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 16 मार्च, 2024 को समाप्त हो रही है। NEET UG 2024 के लिए जनरल कैटेगरी और NRI कैंडिडेट्स को INR 1700 की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। जबकि जनरल-EWS/OBC-NCL कैंडिडेट्स को INR 1600 और SC/ST/PWD व थर्ड जेंडर कैंडिडेट्स को INR 1,000 का भुगतान करना होगा। 

वहीं, NEET UG के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय किसी भी टेक्निकल इश्यूज का सामना करने पर कैंडिडेट्स 011-69227700, 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अन्य जानकारी के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। 

NEET UG 2024 Registration Last Date: नीट यूजी 2024 फॉर्म कैसे भरें?

यहाँ नीट यूजी 2024 एग्जाम फॉर्म भरने के लिए कुछ आसान स्टेप्स बताएं गए हैं:-
  • NEET UG 2024 एग्जाम फॉर्म भरने के लिए NTA की ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं। 
  • इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें, जहां NEET UG 2024 Registration लिखा हो। 
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपने नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस जैसी डिटेल्स एंटर करें। 
  • NEET UG 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें। 
  • अब NEET UG 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरें। 
  • निर्धारित एग्जामिनेशन फीस जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आप फ्यूचर रेफरेंस के लिए NEET UG 2024 एग्जाम फॉर्म डाउनलोड कर लें। 

20 मार्च तक ओपन रहेंगी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो

NEET UG एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 20 मार्च (रात 11:50 बजे तक) ओपन रहेंगी। इस तय समय सीमा के बाद कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी प्रकार की करेक्शन करने का मौका नहीं दिया जाएगा। बता दें कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म में अतिरिक्त सुधार के लिए एडिशनल फीस भी देना अनिवार्य होगा। जिसके लिए वह क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का प्रयोग कर सकते हैं। 

ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*