नजर पड़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Nazar padna muhavare ka arth) ‘दिखाई देना’ या ‘ध्यान में आना’ होता है। जब व्यक्ति को अचानक कोई चीज देखकर कुछ जरुरी बात ध्यान आ जाती है तब नजर पड़ना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘नजर पड़ना मुहावरे का अर्थ’ (Nazar padna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
नजर पड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
नजर पड़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Nazar padna muhavare ka arth) ‘दिखाई देना’ या ‘ध्यान में आना’ होता है।
नजर पड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
नजर पड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- कल अचानक उस खराब चीज पर मेरी नजर पड़ गई।
- पिताजी की स्कूल रिपोर्ट कार्ड पर नजर पड़ गई तब उन्होंने मुझसे कई प्रश्न पूंछे।
- दादाजी की घर के भीतर खोई हुई घड़ी पर नजर पड़ गई।
- मोहन ने कहा जिस कार्य पर मेरी नजर पड़ती है वो मैं पहले कर लेता हूँ।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, नजर पड़ना मुहावरे का अर्थ (Nazar padna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।