लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाते नारायण गुरु के अनमोल विचार

1 minute read
नारायण गुरु के विचार

“सभी धर्मों का उद्देश्य एक ही है – ईश्वर की प्राप्ति और मानवता की सेवा।” यह विचार नारायण गुरु के अनमोल विचारों में से एक है, जिसने सदैव समाज का मार्गदर्शन करने का प्रयास किया है। नारायण गुरु एक ऐसे महान समाज सुधारक, दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरु थे, जिनके विचार और शिक्षाएँ समाज में समानता, न्याय और नैतिकता का प्रेरणापुंज बनकर मानव को सद्मार्ग चुनने के लिए प्रेरित करती हैं। नारायण गुरु का जन्म 22 अगस्त, 1856 को केरल के तिरुवनंतपुरम के पास हुआ था। नारायण गुरु की जन्म जयंती के अवसर पर आप उनके विचारों को पढ़कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस ब्लॉग में लिखित नारायण गुरु के विचार (Narayana Guru Quotes in Hindi) लोगों को मानवता का पाठ पढ़ाएंगे।

नारायण गुरु के विचार – Narayana Guru Quotes in Hindi

नारायण गुरु के विचार (Narayana Guru Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –

“सभी धर्मों का उद्देश्य एक ही है – ईश्वर की प्राप्ति और मानवता की सेवा।”

“जिन उद्देश्यों के लिए मंदिर बनाए गए थे, क्या वे व्यवहार में साकार हुए हैं? ईश्वर की पूजा केवल मंदिरों में ही नहीं होनी चाहिए। यह हर दिल और हर घर में व्याप्त होनी चाहिए।”

“शिक्षा दुनिया में तरक्की चाहने वाले हर व्यक्ति के लिए एक साधन है। इसलिए इसे सभी को दिया जाना चाहिए। पुरुषों की तरह महिलाओं को भी शिक्षित होना चाहिए।”

“मानव जीवन में शिक्षा के माध्यम से प्रगति और संगठन के माध्यम से सुदृढ़ता आती है।

“एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर (ओरु जति, ओरु माथम, ओरु दैवम, मानुष्यानु) ही हम मनुष्यों का आधार होना चाहिए।”

“हमारी उँगलियों, हाथों और पैरों को हमेशा काम मिलना चाहिए। वे बेचैन घोड़ों की तरह हैं। अगर हम उन्हें पर्याप्त काम में नहीं लगाए रखेंगे, तो हम बीमार पड़ जाएँगे।”

यह भी पढ़ें : दोस्ती को परिभाषित करते अनमोल विचार

नारायण गुरु पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार

नारायण गुरु पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार कुछ इस प्रकार हैं :-

“नारायण गुरु ने समाज के उपेक्षित वर्गों के उत्थान के लिए जो कार्य किया है, वह वास्तव में सराहनीय है। उनकी शिक्षाएं समाज में एकता और समरसता की भावना को प्रबल करती हैं।”

– स्वामी विवेकानंद

“नारायण गुरु एक महान समाज सुधारक और ऋषि थे, जिनका जीवन और शिक्षाएं सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।”

– महात्मा गाँधी

“नारायण गुरु के विचार और उनके कार्यों ने समाज में नई चेतना जगाई है। उनकी शिक्षाएं मानवीय मूल्यों की आधारशिला हैं।”

– रवींद्रनाथ टैगोर

“नारायण गुरु ने जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष कर समाज में समानता और न्याय की स्थापना की। उनका योगदान अमूल्य है।”

– डॉ. भीमराव अंबेडकर

“नारायण गुरु ने समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया। उनके प्रयासों से सामाजिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई।”

– ई.एम.एस. नंबूदिरीपाद

नारायण गुरु के प्रेरक विचार – Inspirational Quotes by Narayana Guru in Hindi

नारायण गुरु के प्रेरक विचार (Inspirational Quotes by Narayana Guru in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –

  • “मनुष्य की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है।”
  • “शिक्षा वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को मिटा सकती है।”
  • “जो अपने भीतर ईश्वर को देखता है, वह वास्तव में सच्चे अर्थों में धार्मिक है।”
  • “एक व्यक्ति का आत्म-संयम और नैतिकता ही उसकी सच्ची पहचान है।”
  • “धर्म का उद्देश्य केवल ईश्वर की आराधना नहीं, बल्कि मानवता की सेवा है।”

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

नारायण गुरु के सामाजिक विचार – Quotes by Narayana Guru in Hindi

दिल को छू जाने वाले नारायण गुरु के सामाजिक विचार (Quotes by Narayana Guru in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –

  • “सभी जीव एक भाईचारा बनाते हैं। यह जीवन का नियम होना चाहिए। ऐसा होने पर, हम जानवरों की बलि कैसे दे सकते हैं? दया के अभाव में हम जानवरों को कैसे खा सकते हैं?”
  • “अपने सभी मंदिरों में सत्य और प्रेम के साथ-साथ कर्तव्यपरायणता की घोषणा करें। उन्हें अपने जीवन में भी लागू करें।”
  • “शराब जहर के समान बुरी है। इसे बनाना ही नहीं चाहिए। इसे न तो दूसरों को देना चाहिए और न ही पीना चाहिए।”
  • “जो कार्य व्यक्ति अपने लिए करता है, उसका उद्देश्य अन्य व्यक्तियों की भलाई भी होना चाहिए।“
  • “मनुष्यों के धर्म, वेश-भूषा, भाषा आदि में चाहे जो भी अंतर हो, क्योंकि वे सभी एक ही प्रकार की सृष्टि के हैं, इसलिए उनके एक साथ भोजन करने या एक-दूसरे के साथ वैवाहिक संबंध रखने में कोई बुराई नहीं है।”

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

संबंधित आर्टिकल

फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचारसंघर्षों से पनपती सफलता पर कोट्स
अब्राहम लिंकन के अनमोल विचारविश्व कविता दिवस पर प्रेरक विचार
नारी सशक्तिकरण पर कोट्सअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सुविचार
प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगेमानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार
वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में नारायण गुरु के अनमोल विचार पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*