मध्य प्रदेश के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने राज्य के बोर्ड एग्ज़ाम्स के लिए स्टूडेंट्स सहित सभी जिलों के DM के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। ये दिशा निर्देश बोर्ड स्टूडेंट्स को ध्यान से पढ़ लेने चाहिए ताकि बोर्ड एग्जाम के समय उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दिनांक 5.2.2024 और 6.2.2024 को शुरू होने वाली हैं।
स्टूडेंट्स रहें भ्रामक ख़बरों से सावधान
मध्य प्रदेश के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ताकि बोर्ड स्टूडेंट्स भ्रामक ख़बरों से दूर रह सकें :
- बोर्ड एग्जाम के समय स्टूडेंट्स को फंसाने के लिए सोशल मीडिया पर कई असामाजिक तत्व सक्रीय हो जाते हैं। स्टूडेंट्स से ऐसे लोगों से बचकर रहने की अपील की गई है।
- ऐसे ग्रुप्स स्टूडेंट्स को जाली ऐप्स के साथ जोड़ देते हैं।
- इसके तहत कई ग्रुप फ़र्ज़ी बोर्ड पेपर्स जारी कर देते हैं और उसके बदले स्टूडेंट्स से पैसों की मांग करते हैं।
- ऐसे ग्रुप्स के कारण स्टूडेंस्ट और उनके अभिभावकों को आर्थिक और मानसिक प्रातड़ना का शिकार भी होना पड़ता है।
- ये ग्रुप्स स्टूडेंट्स की पर्सनल जानकारी ले लेते हैं और बाद में स्टूडेंट्स को ब्लैकमेल भी करते हैं। ऐसे ग्रुप्स से स्टूडेंट्स को बिलकुल बचकर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।
माता पिता से की शिकायत करने की अपील
स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट, एमपी की ओर से स्टूडेंट्स कजे माता पिता से अपील की गई है कि अगर कोई ग्रुप सोशल मीडिया के जरिए उनसे बोर्ड पेपर लीक कराने को लेकर कोई भी संपर्क करता है और पैसे मांगता है तो उसकी बातों में न आएं और इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें। वे इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्ट्रेट को भी दे सकते हैं।
आशा है कि आपको MP Board एग्जाम के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको परीक्षा संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। एग्जाम अपडेट सम्बंधित अन्य ब्लॉग को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।