लट्टू होना मुहावरे का अर्थ (Lattu Hona Muhavare Ka Arth) होता है। जब कोई व्यक्ति किसी की बातों पर या किसी पर व्यक्ति पर कायल हो जाता है, तो उसके लिए हम लट्टू होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप लट्टू होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
लट्टू होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
लट्टू होना मुहावरे का अर्थ (Lattu Hona Muhavare Ka Arth) होता है- कायल होना, सम्मोहित होना, आसक्त होना, दीवाना होना आदि।
लट्टू होना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “लट्टू होना मुहावरे का अर्थ” अनुराग की अदद है की वो बहुत जल्दी किसी पर भी लट्टू जाता है।
लट्टू होना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
लट्टू होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- 90 के दशक के गानों पर आज भी लोग लट्टू हो जाते हैं।
- आज-कल के लोग संसार के लोगों में लट्टू रहते हैं, लेकिन मैं प्रभु दर्शन करके लट्टू हो जाता हूँ।
- रोहन अपने काम का इतना दीवाना है, की वो किसी और पर लट्टू हो सकता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि लट्टू होना मुहावरे का अर्थ (Lattu Hona Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।