क्या आईएएस के लिए हाइट जरूरी है?

1 minute read
Kya IAS Ke Liye Height Zaruri Hai

हर साल लाखों छात्र UPSC की तैयारी करते हैं, और इसी के साथ उनके मन में कई सवाल भी होते हैं। उन्हीं में से एक आम सवाल यह है – “क्या IAS (Indian Administrative Service) के लिए हाइट ज़रूरी है?” कुछ लोग सोचते हैं कि जैसे पुलिस या आर्मी में हाइट का एक क्राइटेरिया होता है, वैसे ही IAS में भी कोई न्यूनतम हाइट होनी चाहिए। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए इस लेख में आसान भाषा में इस सवाल का सही जवाब जानते हैं।

बताना चाहेंगे कि भारत सरकार द्वारा संचालित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, जिसमें IAS (Indian Administrative Service) एक प्रमुख पद होता है। इस परीक्षा की योग्यता शैक्षणिक और मानसिक स्तर पर आधारित होती है, न कि शारीरिक बनावट या ऊंचाई पर। इस लेख में आपको Kya IAS Ke Liye Height Zaruri Hai की विस्तृत जानकारी मिलेगी।

क्या IPS के लिए हाइट जरुरी है? | Kya IAS Ke Liye Height Zaruri Hai

UPSC में IAS  के बाद दूसरी सबसे ऊंची पोस्ट आईपीएस अधिकारी की होती है।  IPS का अर्थ होता है इण्डिन पुलिस सर्विसेस। UPSC के मानकों के अनुसार IPS के लिए सामन्य श्रेणी के पुरुषों की मिनिमम हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। SC/ST और OBC वर्ग के लिए मिनिमम हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जबकि सामान्य की महिलाओं के लिए मिनिमम हाइट 150 सेंटीमीटर और SC/ST और OBC वर्ग के लिए मिनिमम हाइट 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 

FAQs

क्या IAS बनने के लिए न्यूनतम हाइट जरूरी होती है?

नहीं, IAS बनने के लिए कोई न्यूनतम हाइट जरूरी नहीं होती। UPSC सिविल सेवा परीक्षा में शारीरिक मापदंड केवल कुछ विशेष सेवाओं के लिए लागू होते हैं, जैसे IPS या अन्य तकनीकी सेवाएं।

क्या कम हाइट वाले उम्मीदवार IAS नहीं बन सकते?

कम हाइट वाले उम्मीदवार भी IAS बन सकते हैं। UPSC में मेरिट और परीक्षा प्रदर्शन ही चयन का आधार होता है, हाइट नहीं।

क्या UPSC मेडिकल टेस्ट में हाइट मापी जाती है?

हाइट की माप केवल उन सेवाओं के लिए होती है, जिनमें फिजिकल फिटनेस की जरूरत होती है, जैसे IPS, IRS (Customs), या Railway Protection Force। IAS में यह जरूरी नहीं है।

क्या IAS इंटरव्यू के समय हाइट की जांच होती है?

IAS पद के लिए इंटरव्यू में हाइट की जांच नहीं की जाती है। केवल मेडिकल टेस्ट में कुछ सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए जाते हैं, जो हाइट से संबंधित नहीं होते।

क्या हाइट के कारण IAS चयन में कोई बाधा आ सकती है?

नहीं, IAS चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेरिट पर आधारित होता है। हाइट इसमें बाधा नहीं बनती।

क्या शारीरिक रूप से छोटे कद के छात्र भी अच्छे IAS अधिकारी बन सकते हैं?

बिलकुल, IAS अधिकारी बनने के लिए मानसिक क्षमता, निर्णय क्षमता और प्रशासनिक कौशल जरूरी हैं। कद या हाइट से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

क्या हाइट की वजह से फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है?

IAS के लिए UPSC फॉर्म में हाइट का कोई कॉलम नहीं होता, इसलिए हाइट के कारण फॉर्म रिजेक्ट नहीं होता।

क्या लड़कियों के लिए IAS में कोई हाइट क्राइटेरिया है?

लड़कियों के लिए IAS पद में कोई हाइट क्राइटेरिया नहीं होता है। वे समान रूप से पात्र होती हैं, चाहे उनकी हाइट कुछ भी हो।

क्या कम हाइट होने के कारण सेवा बदल दी जाती है?

यदि कोई उम्मीदवार IPS के लिए चयनित होता है लेकिन हाइट मानदंड को पूरा नहीं करता, तो उसे दूसरी उपयुक्त सेवा दी जाती है। IAS में ऐसा कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

IAS और IPS में हाइट की जरूरत में क्या फर्क है?

IAS के लिए हाइट जरूरी नहीं होती, जबकि IPS के लिए पुरुषों की न्यूनतम हाइट 165 सेंटीमीटर और महिलाओं की 150 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।

संबंधित आर्टिकल्स

UPSC से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*