IAS के लिए कैंडिडेट्स की लम्बाई, वजन और सीने से सम्बंधित कोई भी न्यूनतम अनिवार्यता नहीं होती है। इसमें केवल आपकी UPSC की रैंक मायने रखती है। इसी के साथ आईएएस के लिए न तो वजन मापा जाता है और न ही आई साइट चेक की जाती है। सरकारी नियमों के अनुसार एक मेडिकल टेस्ट ज़रूर होता है। यह केवल एक औपचारिकता मात्र होता है।
IPS के लिए होती है हाइट की अनिवार्यता
UPSC में IAS के बाद दूसरी सबसे ऊंची पोस्ट आईपीएस अधिकारी की होती है। IPS का अर्थ होता है इण्डिन पुलिस सर्विसेस। UPSC के मानकों के अनुसार IPS के लिए सामन्य श्रेणी के पुरुषों की मिनिमम हाइट 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। SC/ST और OBC वर्ग के लिए मिनिमम हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जबकि सामान्य की महिलाओं के लिए मिनिमम हाइट 150 सेंटीमीटर और SC/ST और OBC वर्ग के लिए मिनिमम हाइट 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
UPSC से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।