कल बंद रहेंगे राजस्थान के इन जिलों के स्कूल, देखें लिस्ट 

1 minute read
भारत के शिक्षा मंत्री की लिस्ट

देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 18वीं लोकसभा चुनावों की यह प्रक्रिया पूरे सात चरणों में पूरी होगी। लोकसभा चुनाव 1 जून तक छाएंगे और इसके नतीजे 4 जून को जारी किए जाएंगे। दूसरे चरण के चुनावों की शुरुआत 26 अप्रैल से की जाएगी। राजस्थान में कल यानि 26 अप्रैल को कई जिलों में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस कारण से राजस्थान के इन जिलों में 26 अप्रैल को स्कूल बंद रहेंगे। जानिए 26 अप्रैल को राजस्थान में कहाँ कहाँ हैं चुनाव। 

 कल राजस्थान के इन जिलों में डाले जाएंगे वोट

  • टोंक 
  • सवाई माधोपुर 
  • अजमेर 
  • पाली 
  • जोधपुर 
  • बाड़मेर 
  • जालौर 
  • उदयपुर 
  • बांसबाड़ा 
  • चित्तौड़गढ़ 
  • राजसमंद 
  • भीलवाड़ा 
  • कोटा 
  • झालावाड़ 
  • बारां 

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 25 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

इस कारण से बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज 

जिन जिलों में चुनाव होते हैं उन जिलों में उस दिन स्कूल एवं कॉलेज बंद रहते हैं। इसका कारण यह है कि चुनावों की वजह से विद्यालयों में पुलिस/फोर्स के ठहरने, विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए जाने और विद्यालयों के वाहन लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अधिग्रहण किए जाने को लेकर छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके आवागमन में आने वाली असुविधा के चलते चुनाव वाले दिन जिले के स्कूल एवं कॉलेज बंद रखे जाते हैं। 

सुबह 7 बजे से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया 

18वीं लोकसभा के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल के दिन चुनाव प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 5 बजे तक चलेगी। राजस्थान के अलावा 26 अप्रैल को असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र, मणिपुर, उत्तर प्रदेश,त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल राज्यों में भी चुनाव आयोजित किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (25 April) : स्कूल असेंबली के लिए 25 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*