कागज की नाव मुहावरे का अर्थ (Kagaj ki Naav Muhavare Ka Arth) अस्थिर, या टिकाऊ न होना या गलत काम ज्यादा दिन नहीं चलता होता है। इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जो मजबूत नहीं होतीं या जिनका कोई स्थायित्व नहीं होता अथवा वह गलत कार्य जो ज्यादा समय नहीं चलता होता है। इस ब्लाॅग में आप कागज की नाव मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कागज की नाव मुहावरे का अर्थ क्या है?
कागज की नाव मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kagaj ki Naav Muhavare Ka Arth) अस्थिर या टिकाऊ न होना अथवा वह गलत कार्य जो ज्यादा समय नहीं चलता होता है।
कागज की नाव मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
कागज की नाव मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार हैः
- किशन के सपने कागज की नाव की तरह थे जो दिक्कतों के सामने टिक नहीं पाए।
- जया के वादे कागज की नाव की तरह थे जो बहुत जल्दी डूब गए।
- कक्षा में अध्यापक ने बताया कि बिना योजना के किया गया काम कागज की नाव की तरह है, जो जल्दी विफल हो जाता है।
- राखी ने अपनी दोस्त खुशी से कागज की नाव मुहावरे का अर्थ पूछा तो वह नहीं बता सकी।
- शुभम कागज की नाव पर सवार था और उसकी उम्मीदें पानी में बह गईं।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको कागज की नाव मुहावरे का अर्थ (Kagaj ki Naav Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।