जी चुराना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ji churana muhavare ka arth) ‘मेहनत से बचना’ या ‘कार्य से स्वयं को अलग रखना’ होता है। जब कोई व्यक्ति काम से बचने के लिए हमेशा बहाने बनाता है तब जी चुराना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘जी चुराना मुहावरे का अर्थ’ (Ji churana muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
जी चुराना मुहावरे का अर्थ क्या है?
जी चुराना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Ji churana muhavare ka arth) ‘मेहनत से बचना’ या ‘कार्य से स्वयं को अलग रखना’ होता है।
जी चुराना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
जी चुराना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- मुकेश कार्यालय में हमेशा अपने कार्य से जी चुराता है।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि जो व्यक्ति काम से जी चुराता है, वह कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाता।
- यदि सोहन बचपन में पढाई से जी नहीं चुराता तो आज वह अच्छी नौकरी कर रहा होता।
- राजेश कभी काम से जी नहीं चुराता इसलिए सब उसका सम्मान करते हैं।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, जी चुराना मुहावरे का अर्थ (Ji churana muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।