JEE Main 2024 Session 2 : जेईई मेन सत्र 2 कल से, NTA ने दिशानिर्देश और ड्रेस कोड किया जारी

1 minute read
JEE Main 2024 Session 2

JEE Main 2024 Session 2 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। शेड्यूल के अनुसार, सत्र 2 के लिए संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE) मुख्य परीक्षा 4 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी है और इसके लिए NTA ने परीक्षा दिवस दिशानिर्देश अपलोड किए हैं। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक, JEE Main 2024 Session 2 के लिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश पत्र लाना आवश्यक है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, पेजर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाएं।

यह भी पढ़ें- JEE Main Session 2 Admit Card Link : जेईई मेन सेशन-2 के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड

इसके अलावा एग्जाम सेंटर पहुंचने और ड्रेस कोड संबंधित दिशानिर्देश जारी किए हैं। कैंडिडेट्स को बता दें कि जेईई मेंस एग्जाम की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगा और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।

JEE Main 2024 एग्जाम के दिन जरूरी दिशानिर्देश

JEE Main 2024 Session 2 एग्जाम के दिन जरूरी दिशानिर्देश इस प्रकार हैंः

  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।
  • उम्मीदवार को उनके लिए आवंटित सीट पर बैठना होगा। 
  • छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। 
  • परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को प्रदान की गई रफ शीट पर अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा और परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले रफ शीट और प्रवेश पत्र दोनों को पर्यवेक्षक को वापस करना होगा।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपना प्रवेश पत्र, फोटो और एक वैध फोटो आईडी प्रमाण ले जाना होगा। जो उम्मीदवार इन दस्तावेजों को ले जाने में विफल रहेंगे, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • यदि उम्मीदवार किसी भी कारण से परीक्षा की निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने में असमर्थ है तो उसके लिए दोबारा परीक्षा नहीं कराई जाएगी।
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट घड़ियां, चिट, किताबें, हैंड बैग और पर्स ले जाने की अनुमति नहीं है।

यह भी पढ़ें- JEE Mains 2024 : जेईई मेंस एग्जाम के लिए योग्यता, एप्लिकेशन फाॅर्म, करेक्शन विंडो, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, टिप्स

जेईई मेन 2024 सत्र 2: ड्रेस कोड

एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी) में परीक्षा सुरक्षा उपायों के हिस्से के रूप में, जेईई मेन के लिए एक ड्रेस कोड लागू किया जाता है। कृपया निम्नलिखित दिशानिर्देशों पर ध्यान दें:

  • कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर ऐसे कपड़े पहनकर जाने से बचें जिनमें धातु की वस्तुएं हों।
  • टोपी या हेडगियर न पहनें।
  • हल्के और आरामदायक कपड़े चुनें जिससे परीक्षा के दौरान कोई असुविधा न हो।
  • किसी भी प्रकार के आभूषण पहनने से बचें।
  • प्रतिबंधित वस्तुओं में चश्मा, अंगूठियां, कंगन आदि वस्तुएं शामिल हैं।

JEE Main 2024 Session 2 के लिए क्या ले जाना है?

JEE Main 2024 Session 2 के लिए परीक्षा संबंधित जरूरी दिशानिर्देश इस प्रकार हैंः

  • परीक्षा के दिन जेईई मेन हॉल टिकट अनिवार्य है। छात्रों को अपने साथ जेईई मेन्स हॉल टिकट का रंगीन प्रिंटआउट ले जाना आवश्यक है। 
  • एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को अपने साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ भी लाना होगा। 
  • फोटो आईडी कोई भी सरकारी दस्तावेज हो सकता है।
  • छात्रों को अपने साथ कम से कम तीन पासपोर्ट साइज की फोटो लानी होंगी। फोटो वही होनी चाहिए जो जेईई मेन आवेदन पत्र में अपलोड की गई थी।
  • छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर रफ वर्क के लिए पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि कैंडिडेट्स को अपने साथ बॉल पॉइंट पेन लाना आवश्यक है।
  • PwD कैटेगरी के छात्रों और जिन्हें स्क्राइब की आवश्यकता है, उन्हें आवश्यक दस्तावेजी प्रमाण और अनुमति पत्र अपने साथ रखना होगा। PwD श्रेणी के छात्रों को परीक्षा के दिन प्रमाण पत्र अपने साथ ले जाना होगा।
  • अभ्यर्थियों को अपने साथ पानी की बोतल ले जाने की अनुमति है। बोतल पारदर्शी होनी चाहिए। मेडिकल आपातकालीन छात्र आवश्यक अनुमति के साथ दवाओं, इन्हेलर और अन्य उपकरणों सहित अपनी आवश्यक वस्तुएं अपने साथ ले जा सकते हैं।

JEE Main Exam 2024 हाइलाइट्स

एग्जामJEE Mains 2024
कंडक्टिंग बाॅडीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
JEE Mains 2024 अटेम्प्ट्स 1 वर्ष में 2 बार
रजिस्ट्रेशन डेट (पहला सत्र)1 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (पहला सत्र)24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक
रजिस्ट्रेशन डेट (दूसरा सत्र)2 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024। (संभावित)
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (दूसरा सत्र)3 से 15 अप्रैल 2024 तक।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको JEE Main 2024 Session 2 के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*