JEE Main 2024 Result Highlights : जेईई मेन सेशन 1 में 23 छात्रों ने हासिल किए 100 अंक, यहां देखें पूरी डिटेल

1 minute read
JEE Main 2024 Result Highlights (1)

JEE Main 2024 Result Highlights : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2024 in Hindi) सेशन 1 का रिजल्ट 13 फरवरी को घोषित कर दिया गया है। जेईई मेन परीक्षा 2024 में कुल 23 छात्रों ने 100 अंक हासिल किए हैं। 

एनटीए द्वारा घोषित रिजल्ट के अनुसार, हरियाणा के आरव भट्ट, दिल्ली के माधव बंसल समेत 23 कैंडिडेट्स ने 100 अंक प्राप्त किए हैं। छात्राओं में गुजरात की द्विजा धर्मेश कुमार ने 99.99 परसेंटाइल लाकर टाॅप किया है। वहीं भव्या 99.9966033 प्रतिशत स्कोर करने वाली उत्तर प्रदेश की एकमात्र छात्रा हैं।

JEE Mains Result Link

कैंडिडेट्स को बता दें कि इस सेशन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ऑल इंडिया रैंक (AIR) रैंक रिलीज नहीं की गई है। जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट जारी होने के साथ ही ऑल इंडिया रैंक के लिए अनाउंसमेंट किया जाएगा। 

JEE Main 2024 Result Highlights
Source- jeemain.nta.ac.in

JEE Main Result कैसे करें?

NTA Release JEE Main Result इन स्टेप्स से चेक कर सकते हैंः

  • कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in  पर जाना होगा।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट/स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक पर क्लिक करना होगा।
  • अब विडों ओपन होने के बाद कैंडिडेट्स को मांगी गई डिटेल यानि एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करनी होगी।
  • डिटेल सबमिट करते ही आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब आप इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- JEE Mains 2024 : जेईई मेंस एग्जाम के लिए योग्यता, एप्लिकेशन फाॅर्म, करेक्शन विंडो, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, टिप्स

कम स्कोर आने पर इस तरह कर सकते हैं सुधार

जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम में जिन कैंडिडेट्स को कम स्कोर मिला है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे कैंडिडेट्स परीक्षा की तैयारी करते रहें और जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। NTA की ओर से यह भी कहा गया है कि देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स पहले या दूसरे या फिर दोनों सत्रों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। JEE Main Exam 2024 एग्जाम में बीटेक प्रोग्राम के लिए पेपर 1, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के लिए पेपर 2A और बैचलर ऑफ प्लानिंग के लिए पेपर 2B यानि कुल तीन पेपर होते हैं।

JEE Main Exam 2024 हाइलाइट्स

एग्जामJEE Mains 2024
कंडक्टिंग बाॅडीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
JEE Mains 2024 अटेम्प्ट्स 1 वर्ष में 2 बार
रजिस्ट्रेशन डेट (पहला सत्र)1 नवंबर 2023 से 4 दिसंबर 2023
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (पहला सत्र)24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक
रजिस्ट्रेशन डेट (दूसरा सत्र)2 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024। (संभावित)
JEE Mains 2024 एग्जाम डेट (दूसरा सत्र)3 से 15 अप्रैल 2024 तक।

इतने स्टूडेंट्स ने दी थी सेशन 1 की परीक्षा

बता दें कि जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को देश भर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) परीक्षा के लिए कुल 55,493 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जबकि 11,70,036 ने पेपर 1 (B.E/B.Tech) परीक्षा दी।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको JEE Main 2024 Result Highlights के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*