Happy Janmashtami Wishes 2024: इस जन्माष्टमी भेजें अपनों को ये बधाई संदेश

2 minute read
Janmashtami Wishes in Hindi

इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024 को दुनियाभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2024) के लिए कृष्ण मंदिर पूरी तरह सजधज कर तैयार हैं। यूं तो यह त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन मथुरा और वृंदावन में इस पर्व को लेकर अलग ही रौनक देखने को मिलती है। जहाँ देश-विदेश से लाखों श्रदालु जन्माष्टमी के पावन उत्स्व में शामिल होने के लिए आते हैं। 

भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की पावन अष्टमी की तिथि को मनाए जाने वाला पर्व कृष्ण जन्माष्टमी धर्म की स्थापना, मानवजाति के कल्याण और विश्व में शांति तथा सौहार्द का पुण्य प्रतीक है। सनातन वैदिक हिन्दू धर्म के अनुयाई इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मानते हैं, ऐतिहासिक और पौराणिक मान्यता है कि इस दिन श्री हरि नारायण ने मानव के उद्धार और अधर्म के अंत के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया था। वहीं, Janmashtami Wishes in Hindi के इस लेख के माध्यम से आप जन्माष्टमी पर्व पर भेजे जाने वाले महत्वपूर्ण बधाई संदेश को जान पाएंगे, इसलिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

Happy Janmashtami Wishes 2024

Janmashtami Wishes in Hindi के माध्यम से आप कुछ महत्वूर्ण बधाई संदेशों को पढ़ पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है-

आपके द्वार पर ठाकुर जी आएं, आपका आँगन सदा खुशियों से महकता रहे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Janmashtami Wishes in Hindi

कान्हा आपके सारे संकटों को आपसे दूर करें, यही मेरी मंगल कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Janmashtami Wishes in Hindi

आपके आँगन खुशियों की बारात आए, इस जन्माष्टमी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हों।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Janmashtami Wishes in Hindi

तुम्हारी दहलीज पर नकारात्मकता का नाश हो, सकारात्मकता ऊर्जाओं का इस जन्माष्टमी संचार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Janmashtami Wishes in Hindi

यह भी पढ़ें : श्री कृष्ण जन्माष्टमी कथा

खुश रहे आप सदा आपके यश का विस्तार हो, जन्माष्टमी के रंगों में रंगा सारा संसार हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ, मैं आपके साथ जन्माष्टमी पर्व के रंगों को चुनती हूँ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


आपके हौसले ही आपके सपनों की उड़ान बनें, सफलता आपके क़दमों के निशानों का पीछा करे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


सुकून से रह पाए आप भागदौड़ भरे जीवन में, आपकी कामयाबी के किस्से ज़माने को प्रेरित करें।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


आपका परिवार निरोगी रहे और आप भी स्वस्थ हो कर नित रोज नई तरक्की करें।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


आपके विचारों से सफल सारा संसार हो, आपके नेक इरादों से ही मानव का विकास हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें : Janmashtami Quotes in Hindi

मित्रों के लिए जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं सन्देश

Janmashtami Wishes in Hindi के माध्यम से आप मित्रों के लिए जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं सन्देश पढ़ पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है-

तुम्हारी हमारी मित्रता कृष्ण-सुदामा जैसी निरंतर बनी रहे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


तुम्हारे हिस्से का दुःख भी मैं स्वीकार कर लूँ, मित्र! तुम सदा खुश रहो यही मेरी कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


मेरे संघर्षों में तुम्हारा खड़ा होना ऐसा है, जैसे सुदामा के संकटों में माधव खड़े हो गए हों।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


हमारी मित्रता ही मुझे संकटों से जूझने का साहस देती है, तुम मेरे लिए कान्हा से कम नहीं हो मित्र!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


दही हांडी में तुम मेरा आधार बनते और मैं मटकी फोड़ता हूँ, तुम्हारे कंधों पर चढ़कर मैं खुशियों के किस्सों को ज़िंदगी में मिली सांसों से जोड़ता हूँ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


मेरे पग में आने वाले कंकड़ों को तुम अपने हाथों से हटाते हो, खुद दुखी होकर भी तुम मुझे हंसना सिखाते हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


हमारी मित्रता प्रत्यक्ष प्रमाण है एक सभ्य समाज का, यह समाज संपन्न रहे-समृद्ध रहे यही मेरी कामना है।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


तुम्हारी आंखों के मोती बहुत कीमती है मित्र, इन्हें यूँ ही व्यर्थ में न बहाना। सदा खुश रखना सबको और स्वयं भी खुश नज़र आना।जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


तेरी मेरी दोस्ती की दास्ताँ लिखी जाए सुनहरे अक्षरों से, ऐसे कि जैसे कहीं कोई इतिहास लिखा जाता हो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!


मेरी प्यारी सहेली! तुम आना मेरे आँगन में, हम दोनों हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

संस्कृत में जन्माष्टमी पर बधाई संदेश

Janmashtami Wishes in Hindi के माध्यम से आप संस्कृत में भावार्थ सहित जन्माष्टमी पर बधाई संदेश पढ़ पाएंगे, जो कुछ इस प्रकार है-

दिने दिने नवं नवं नमामि नन्दसंभवम्।

भावार्थ : प्रतिदिन नये रूप में, नंदकुमार को मेरा प्रणाम।


ईश्वरः परमः कृष्णः सच्चिदानन्दविग्रहः। अनादिरादिर्गोविन्दः सर्वेकारणकारणम् ॥

भावार्थ : भगवान तो कृष्ण हैं, जो सच्चिदानन्द स्वरुप हैं। उनका कोई आदि नहीं है, क्योंकि वे प्रत्येक वस्तु के आदि हैं। भगवान गोविंद समस्त कारणों के कारण हैं।


मन्दं हसन्तं प्रभया लसन्तं जनस्य चित्तं सततं हरन्तम्।
वेणुं नितान्तं मधु वादयन्तं बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि॥

भावार्थ : मृदु हास्य करनेवाले, तेज से चमकनेवाले, हमेशा लोगों का चित्त आकर्षित करने वाले, अत्यंत मधुर बासुरी बजानेवाले बालकृष्ण का मैं मन से स्मरण करता हूँ।


वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर मर्दनम्।
देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्॥

भावार्थ : मैं वसुदेव पुत्र, देवकी के परमानन्द, कंस और चाणूर जैसे दैत्यों का वध करने वाले,
समस्त संसार के गुरू भगवान कृष्ण को वन्दन करता हूँ।


कृष्ण! शीघ्रमेहि!

भावार्थ : श्री कृष्ण! जल्दी आओ!

Janmashtami Wishes in English

Janmashtami Wishes in Hindi के ब्लॉग के माध्यम से आप श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आधारित अंग्रेजी में शुभकामना संदेशों को भी पढ़ पाएंगे, जो कि निम्नवत हैं-

May the occasion of Janmashtami be the day to bring into our lives many more joys and blessings of Krishna. Happy Janmashtami


Warm wishes on Janmashtami to you. Happy Janmashtami


I pray to Lord Krishna to always shower you with his choicest blessings and empower you with strength to follow the right path in life. Happy Janmashtami


May Lord Krishna bring into your life good fortune and glory and always be there to guide you in life. Happy Janmashtami


May the celebrations of Janmashtami be full of feasts, fasting and lots of good times with dear ones. Warm wishes on Janmashtami to you. Happy Janmashtami


Warm greetings on Krishna Janmashtami to you. May this special occasion be full of high spirits and celebrations for you and your loved ones. Happy Janmashtami


May Lord Krishna take away all your tensions and solve all your problems so that you just have happy and joyous moments to enjoy. Happy Janmashtami


On the occasion of Krishna Janmashtami, I pray that there are only roses and no thorns in your journey of life that is always blessed by Kanha. Happy Janmashtami


Janmashtami is the time to offer chappan bhog to Kanha and seek his blessings. Warm wishes on Janmashtami to everyone. Happy Janmashtami


Wishing a very Happy Janmashtami to you my dear and thank you for making this special occasion all the more special with your warm greetings. Happy Janmashtami

आशा है कि आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर Janmashtami Wishes in Hindi का यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*