Dress Code For CTET Exam: जानिए CTET Exam 2023 में बैठने के लिए क्या है ड्रेस कोड?

1 minute read
Dress Code For CTET Exam

सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET) परीक्षा 2023 में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए CTET Exam 2023 परीक्षा से पहले Dress Code For CTET Exam के बारे में जान लेना अनिवार्य है, तांकि CTET Exam 2023 एग्जाम के दिशा निर्देषों के आधार पर आप स्वयं को तैयार कर सकें। इस वर्ष CTET का आयोजन CBSE द्वारा 20 अगस्त 2023 को करवाया जा रहा है।

इस एग्जाम अपडेट में आपको Dress Code For CTET Exam के माध्यम से आप CTET Exam 2023 के लिए उचित कपड़ों का चयन कर पाएंगे, साथ ही इस अपडेट के माध्यम से आप CTET Exam 2023 से जुड़ी विशेष बातों को भी जान पाएंगे।

परीक्षा का नामसेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट (CTET)
परीक्षा के आयोजनकर्ता सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE)
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न MCQ (मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन)
परीक्षा के लिए मिलने वाला कुल समय150 मिनट
परीक्षा की तिथि20 अगस्त 2023 
कुल पेपर्स 2 (पेपर 1 और पेपर 2)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/ 

Dress Code For CTET Exam

CTET 2023 के लिए आपको अपने परीक्षा केंद्र पर आपको बेल्ट लगाकर नहीं जाना चाहिए। साथ ही कोशिश करें की परीक्षा की एहमियत को जानकर ही कपड़ो को चुनें। CTET परीक्षा में जाने के पहले आप सिंपल कपड़ों को चुनें, कोशिश करें कि फुल स्लेव के कपड़ों को अवॉयड करें। यूँ तो CTET  के लिए कोई खास ड्रेस कोड नहीं होता, पर आपको परीक्षा की दिशा निर्देश का पालन करके ही कपड़ों का चयन करना चाहिए।

CTET Exam 2023 से जुड़ी विशेष बातें

Dress Code For CTET Exam जानने के बाद आपको CTET से संबंधित कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना चाहिए, जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. CTET परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 1 घंटा पहले पहुंच जाएं।
  2. परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड आदि साथ लेकर जाएं।
  3. परीक्षा में बेल्ट न पहनकर जाएं, कोशिश करें कि आप स्लीपपर्स में पेपर देने जाएं।
  4. परीक्षा से पहले अपनी साडी फॉर्मल्टिस पूरी कर लें।
  5. परीक्षा में अपने समय का सदुपयोग करें क्योंकि एक-एक मिनट आपके लिए आवश्यक होता है।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*