ISRO Courses Free : इसरो ने शुरू किया युवाओं के लिए AI और MI फ्री कोर्स, यहां देखें पूरा शेड्यूल

1 minute read
ISRO Courses Free

ISRO Courses Free : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा एक कोर्स शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्पेस रिसर्च को एक साथ बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन कदम होगा। इसरों स्टूडेंट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) कोर्स शुरू करने जा रहा है। आपको बता दें की इस कोर्स में किसी भी तरह की कोई एप्लीकेशन फीस नहीं होगी, यह कोर्स छात्रों के लिए बिलकुल फ्री होगा।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इसरो द्वारा यह कोर्स 19 से 23 अगस्त 2024 तक के लिए होगा। यह पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रोग्राम है। इस कोर्स में सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और भू-सूचना विज्ञान जैसे क्षेत्रों में पेशेवरों, छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है।

भू-स्थानिक अनुप्रयोगों के लिए AI, ML और डीप लर्निंग (DL) की रिसर्च में रूचि रखने वालों के लिए है। इस कोर्स के तहत छात्रों को निम्न क्षेत्रों की जानकारी हासिल होगी-

Course Schedule  Direct Link 

  • AI/ML और DL का परिचय
  • Google Earth इंजन के माध्यम से मशीन लर्निंग।
  • मशीन/डीप लर्निंग मॉडल के लिए पायथन।
  • मशीन लर्निंग में सुपरवाइज्ड अनसुपरवाइज्ड और रीइन्फोर्समेंट के तरीके।
  • CNN, RNN, R-CNN, तेज RCNN, SSD, YOLO, आदि। 

ऑनलाइन कोर्स का शेड्यूल

टॉपिक डेट टाइम 
एआई/एमएल और डीएल का परिचय19 अगस्त, 20244 बजे से शाम 5:30 बजे तक
मशीन लर्निंग विधियां20 अगस्त, 2024
सीएनएन, आरएनएन, आर-सीएनएन, योलो जैसी डीप लर्निंग की कॉन्सेप्ट्स औरएप्लीकेशन21 अगस्त, 2024
गूगल अर्थ इंजन के माध्यम से मशीन लर्निंग की समझ22 अगस्त, 2024 
मशीन/डीप लर्निंग मॉडल के लिए पायथन की उपयोगिता के बारे23 अगस्त, 2024 

Online Registration Form Direct Link 

ISRO Online Course के लिए कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार को इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.iirs.gov.in/ पर जाना होगा। 
  • अब उम्मीदवारों के सामने एक होम पेज खुलेगा, जिसमें New Course Id-144 : Course on AI/ML लिंक पर क्लिक करके OK बटन पर क्लिक करें। 
  • अब दिए गए Online Registration Form लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज करके Registration बटन पर क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

Course Brochure Direct Link 


ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*