इंडियन रेवेन्यू सर्विस क्या है?

2 minute read
indian revenue service in hindi

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) महत्वपूर्ण सेवा है, जो सीधे भारत सरकार के राजस्व विभाग से संबंधित है। IRS समूह ए की सेवाओं में से एक है, जो केंद्रीय वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग के तहत कार्य करता है। IRS (Indian Revenue Service) के प्राथमिक कार्य केंद्र सरकार को प्राप्त होने वाले विभिन्न डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन और मैनेजमेंट से संबंधित है। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आईआरएस indian revenue service in hindi क्या है और इस सर्विस में मुख्य कार्य कौन-कौन से और कैसे इस एग्जाम की तैयारी करें।

आईआरएस का इतिहास?

भारत में आयकर का प्रशासन 1860 में ही शुरू हो गया था। शुरुआती वर्षों में प्रांतीय सरकारें (Provincial Governments) इस कर को एडमिनिस्ट्रेटेड करती थीं। आयकर (टैक्स) विभाग का संगठनात्मक इतिहास वर्ष 1922 से शुरू होता है, जब आयकर अधिनियम, 1922 ने पहली बार कई इनकम टैक्स अधिकारियों को विशिष्ट नामकरण दिया।

1924 में केंद्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम ने एक केंद्रीय राजस्व बोर्ड (Central Board of Revenue) का गठन किया| प्रत्येक प्रांत के लिए आयकर आयुक्त नियुक्त किए गए और इनकम टैक्स अधिकारियों को उनके नियंत्रण में रखा गया। आयकर सेवा की स्थापना 1944 में हुई थी, जिसे बाद में भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के रूप में जाना गया।

आयकर अधिकारियों (श्रेणी-I) की भर्ती 1945 में IA&AS और 1944 की संबद्ध सेवा परीक्षा (Allied Services Examination) के माध्यम से 18 अधिकारियों की भर्ती के साथ शुरू हुई थी। तब इस सेवा को आयकर अधिकारी (श्रेणी-I) सेवा के रूप में जाना जाता था।

संघ लोक सेवा आयोग के गठन के बाद भर्ती संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से की गई। 1953 में सेवा को एक स्वतंत्र केंद्रीय सेवा के रूप में मान्यता दी गई और इसका नाम भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) रखा गया।

समय बीतने के साथ भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service) में प्रवेश के केवल दो स्रोत बने रहे- यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से सीधे भर्ती किए गए अधिकारी और आयकर अधिकारी (वर्ग-द्वितीय) ग्रेड से पदोन्नत अधिकारी।

एकेडमी में प्रारंभिक प्रशिक्षण अब केवल सीधी भर्ती वाले आईआरएस अधिकारियों को दिया जाता है। ITO सहित अन्य अधिकारी क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थानों में सेवाकालीन पाठ्यक्रमों में भाग लेते हैं।

आईआरएस अधिकारी कौन होते हैं?

indian revenue service in hindi में हम नीचे प्वाइंट्स में बताएंगे कि आईआरएस अधिकारी कौन होते हैं-

  • आईआरएस अधिकारी का चयन यूपीएससी आयोग द्वारा किया जाता है।
  • आईआरएस अधिकारी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंदर राजस्व डिपार्टमेंट के अधीन आता है।
  • आईआरएस अफसर को राजस्व डिपार्टमेंट के द्वारा कई जिम्मेदारियां दी जाती हैं।
  • आईआरएस अफसर में आईएएस और आईपीएस अफसर के लेवल का ज्ञान होता है।
  • IRS अधिकारियों की नियुक्ति सीबीआई, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, इंटेलिजेंस ब्यूरो आदि के लिए भी की जाती है।

आईआरएस अधिकारी के कार्य?

आईआरएस अधिकारी बनने का सपना देख रहे छात्रों को तैयारी करने के साथ ही यह जानना जरूरी है कि आईआरएस में जाने के बाद उन्हें क्या कार्य करने हैं और यह डिपार्टमेंट पूर्णता किसके लिए जिम्मेदार है। indian revenue service in hindi में हम नीचे प्वाइंट्स में बताएंगे कि आईआरएस अधिकारी के क्या कार्य होते हैं-

  • आईआरएस अधिकारी इनकम टैक्स पाॅलिसीज तैयार करने में सलाह देता है।
  • आयकर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क और कर का संग्रह करना।
  • आईआरएस अधिकारी का कार्य विकास, सुरक्षा और शासन के लिए राजस्व का संग्रह करना।
  • ब्लैक मनी को रोकना।
  • TAX Administration Service में टैक्स लगाना और कलेक्ट करना।
  • देश में स्कैम और फ्राॅड को रोकना।
  • टैक्स छिपाने वाले लोगों पर इन्वेस्टीगेशन करना।
  • स्कैम और फ्राॅड सामने आने पर रेड करना।

इंडियन रेवेन्यू सर्विस के डिपार्टमेंट?

आईआरएस केंद्रीय वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग के तहत काम करता है। आईआरएस अधिकारी देश में हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आईआरएस (indian revenue service in hindi) में मुख्य रूप से दो डिपार्टमेंट होते हैं-

  • IRS (Income Tax) 
  • IRS (Customs and Central Excise)  

आईआरएस अधिकारी के लिए योग्यता

आईआरएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार, नेपाल का नागरिक, भूटान का नागरिक और एक तिब्बती शरणार्थी से संबंधित हो सकता है। indian revenue service in hindi में आईआरएस अधिकारी बनने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • उम्मीदवार के पास भारतीय यूनिवर्सिटी से डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • डिग्री के अंतिम वर्ष में यूपीएससी द्वारा हर साल ली जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा में भी उपस्थित हो सकते हैं।
  • कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 3 साल और एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए 5 साल की छूट दी गई है।
  • प्रोफेशनल और टेक्निकल योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स के पास प्रोफेशनल के समकक्ष सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री होनी चाहिए।
  • जिन मेडिकल छात्रों ने अपनी इंटर्नशिप पूरी नहीं की है, लेकिन एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण हुए हैं, वे भी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के पात्र हैं। हालांकि, मुख्य परीक्षा के आवेदन के दौरान, उन उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम पूरा होने का प्रमाण पत्र (इंटर्नशिप सहित) जमा करना होगा।

आईआरएस अधिकारी बनने के लिए एग्जाम?

IRS अधिकारी बनने के लिए लगन, धैर्य के साथ ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इस नौकरी में जाने के लिए चीजों को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए बहुत कठिन परिश्रम, सहनशक्ति, मन की सतर्कता, अच्छी टीम भावना की आवश्यकता होती है। मगर, इन सबसे पहले आपके लिए यह जरूरी है कि आईआरएस अधिकारी बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना है और उसका सिलेबस क्या है। indian revenue service में जाने के लिए एग्जाम और सिलेबस नीचे दिया गया है-

आईआरएस एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है-

  • प्रीलिम्स
  • मेंस 
  • इंटरव्यू 

प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स एग्जाम)

प्रीलिम्स एग्जाम में 2 पेपर सामान्य अध्ययन और सीएसएटी होते हैं। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होता है और इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है। दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्नों (Multiple Choice Questions) के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type) होते हैं। दोनों पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंंग्वेज में होते हैं।

मुख्य परीक्षा (मेंस एग्जाम)

प्रीलिम्स एग्जाम को क्रैक करने वाले उम्मीदवार मेंस एग्जाम में बैठते हैं, इसमें कुल 1,750 अंक होते हैं। मेंस एग्जाम और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर अंतिम उम्मीदवारों की सूची का चयन किया जाता है। मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं। उन 9 पेपरों में से, अनिवार्य अंग्रेजी और अनिवार्य भारतीय भाषा से संबंधित 2 पेपर में प्रत्येक 300 अंक होते हैं और क्वालीफाइंग (न्यूनतम 25 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होती है) जबकि बाकी पेपर 250 अंकों के होते हैं। मेंस के पेपर नीचे दिए गए हैं-

  • पेपर 1 (कैंडिडेट्स द्वारा चुनी गई भाषा)
  • पेपर 2 (अनिवार्य इंग्लिश)
  • पेपर 3 (निबंध)
  • पेपर 4 – सामान्य अध्ययन I
  • पेपर 5 – सामान्य अध्ययन II
  • पेपर 6 – सामान्य अध्ययन III
  • पेपर 7 – सामान्य अध्ययन IV
  • पेपर 8 – वैकल्पिक पेपर 1
  • पेपर 9 – वैकल्पिक पेपर 2
  • (पेपर 3-9 में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची के लिए माना जाता है और प्रत्येक पेपर में 250 अंक होते हैं, इसलिए मेंस एग्जाम में 1,750 अंक हो जाते हैं।)

साक्षात्कार (इंटरव्यू)

अंतिम चरण साक्षात्कार (इंटरव्यू) है और इसमें 275 अंकों के कैंडिडेट्स शामिल हैं जो मेंस एग्जाम पास कर लेते हैं, उन्हें यूपीएससी द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाले कारक धैर्य, जागरूकता, निर्णय क्षमता, नैतिकता हैं।

आईआरएस एग्जाम के लिए सिलेबस?

कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे प्रारंभिक परीक्षा के लिए यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम प्रारंभिक के सिलेबस को देखें और के अनुसार तैयारी करें- 

नोट- आईआरएस एग्जाम का पूरा सिलेबस यूपीएससी से मिलता-जुलता है। इसलिए आप हमारे ब्लाॅग यूपीएससी सिलेबस 2023 के लिंक पर जाकर सिलेबस के बारे में समझ सकेंगे-   यहां देखें 

आईआरएस अधिकारी बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

indian revenue service in hindi में आईआरएस अधिकारी बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई हैं-

  • भारतीय यूनिवर्सिटी से किसी भी सबजेक्ट में ग्रेजुएशन पूरा करें।
  • इसके बाद यूपीएससी का एग्जाम देने के लिए एप्लीकेशन फाॅर्म भरें।
  • प्रिलिम्स एग्जाम का एप्लीकेशन फाॅर्म भरने के बाद उसकी तैयारी करें और एग्जाम क्लियर करें।
  • प्रिलिम्स एग्जाम क्लियर होने के बाद मेंस एग्जाम की तैयारी करें और उसे भी क्लियर करें।
  • मेंस एग्जाम क्लियर होने के बाद इंटरव्यू के लिए डेट आएगी।
  • इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से करें और इंटरव्यू  क्लियर करें।
  • मेंस और इंटरव्यू के आधार पर रैंक आती है।
  • रैंक के आधार पर पोस्ट मिलती है और उसके बाद ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।

आईआरएस की तैयारी कैसे करें?

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में तैयारी का अहम रोल होता है। आफलान या आनलाइन तैयारी भी की जा सकती है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से अपने एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं। कोई भी एग्जाम हो, सबसे पहले उसकी तैयारी कैसे करनी है और क्या पढ़ना है, क्या आपके लिए उपयोगी रहेगा, इसके  बारे में जानना चाहिए। indian revenue service in hindi में आईआरएस अधिकारी बनने के लिए तैयारी कैसें करें के बारे में बताया गया है-

  • सिलेबस को समझें।
  • टाइम टेबल बनाएं।
  • कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प।
  • भारतीय अर्थव्यवस्था को अच्छे से समझें।
  • हर वर्ष आने वाले बजट पर ध्यान दें।
  • बुनियादी सिद्धांत पर ध्यान दें।
  • स्वयं नोट्स तैयार करें।
  • न्यूजपेपर पढ़ें।
  • माॅक टेस्ट्स और पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर साॅल्व करें।

आईआरएस की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल?

IRS की तैयारी शुरू करने के लिए आप बुक्स, न्यूजपेपर और वीकली करंट अफेयर्स की मैगजीन पढ़ सकते हैं। तैयारी बेहतर करने के लिए आप पिछले वर्षों के क्वेश्चंस हल करके और माॅक टेस्ट दे सकते हैं। कुछ बेस्ट किताबें और स्टडी मटीरियल हैं, जिनसे एंट्रेंस एग्जाम पास करने में मदद मिल सकती है। indian revenue service in hindi में यह रही बुक्स की लिस्ट-

बुक्सराइटर-पब्लिशर    लिंक
NCERT India People and Economy Textbook in Geography for Class 12 (English) Multiple Authors     यहां से खरीदें
India Physical Environment For Class – 11 – 11094NCERT     यहां से खरीदें
The Ultimate Cheatbook 2.0 for UPSC Civil ServiceIRS Ravi Kapoor     यहां से खरीदें
Ethics, Integrity & Aptitude for Civil Services Examination Third EditionDr. Awdhesh Singh IRS     यहां से खरीदें
Decode Ethics Theory & 2013 – 2019 Paper SolvedIRS Amrita Jain Mudit Jain    यहां से खरीदें
Public Administration Paper 2 For Upsc Main2018 Atul Choudhary IRS    यहां से खरीदें
Kiran Bharat 2021 Useful for UPSC and State PSCIAS Arif Ahsan    यहां से खरीदें
Courage To Dream (My UPSC Success Story Can Be Yours Too)  Surendra Mohan, IRS    यहां से खरीदें
Bharat Ka Prachin Itihas (Hindi)Ram Sharan Sharma      यहां से खरीदें
Bharatiya Kala Evam Sanskriti – For Civil ServicesNitin Singhania      यहां से खरीदें
भारतीय अर्थव्यवस्था (Bhartiya Arthvyavastha)Ramesh Singh      यहां से खरीदें
Bharat Ki Aantarik Suraksha Aur Mukhya ChunautiyanAshok Kumar      यहां से खरीदें
भारतीय राजनीति आधुनिक भारत का इतिहास M Laxmikanth (Author), Bipan Chandra       यहां से खरीदें
Not Your Usual UPSC BookIRS Aditya Bajpai      यहां से खरीदें
द हिंदू व अन्य न्यूजपेपर              –      –

FAQs

आईआरएस के  लिए क्या योग्यता है?

कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या बोर्ड से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

आईआरएस (IRS) की फुल फॉर्म क्या है? 

IRS की फुल फॉर्म (Indian Revenue Service) होती है।

आईआरएस अधिकारी का चयन कैसे होता है?

यूपीएससी परीक्षा द्वारा आयोजित परीक्षा में अच्छी रैंक के बाद ही आईआरएस के पद पर नियुक्ति दी जाती है।

यूपीएससी की फुल फाॅर्म क्या है?

यूपीएससी की फुल फाॅर्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (संघ लोक सेवा आयोग) है।

भारत में आयकर का प्रशासन कब शुरू हुआ था?

भारत में आयकर का प्रशासन सन 1860 में शुरू हुआ था।

आशा है कि आईआरएस क्या है के बारे में आपको indian revenue service in hindi का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग आपकी तैयारी और बेहतर करने में मदद करेगा। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*