IIT Roorkee Summer Internship: IIT रूड़की ने समर इंटर्नशिप के लिए मांगे आवेदन

1 minute read
IIT Roorkee Summer Internship
IIT Roorkee Summer Internship

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT रुड़की) ने अपने समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट IIT रूड़की की ऑफिशियल वेबसाइट iitr.ac.in पर जा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, छात्र इस इंटर्नशिप के लिए 10 अप्रैल, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

IIT Roorkee Summer Internship के लिए पात्रताएं

इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी आर्क/बीई/बीटेक/एम एससी/एमए आदि के कम से कम दो सेमेस्टर पूरे किए होने चाहिए। 

आवेदन के लिए न्यूनतम सीजीपीए

  • आईआईटी/आईआईएससी के लिए सीजीपीए > 7.5
  • एनआईटी/आईआईएसईआर/एनआईएसईआर/आईआईईएसटी/यूएम-डीएईसीबीएस के लिए सीजीपीए > 8.0
  • अन्य संस्थानों के छात्रों के लिए सीजीपीए > 8.5

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 08 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

IIT Roorkee Summer Internship  के लिए ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं योग्य छात्र आईआईटी रूड़की की समर इंटर्नशिप के लिए इन स्टेप्स से आवेदन कर सकते हैं:

स्टेप 1: कैंडिडेट सबसे पहले आईआईटी रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट iitr.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2: कैंडिडेट को मेन पेज पर , ‘करियर’ टैब में दिए गये ‘Inter@IITR (Spark) पर क्लिक करें।

स्टेप 3: कैंडिडेट के सामने अब spark.iitr.ac.in का पेज होगा

स्टेप 4: पेज पर दिए गये अप्लाई लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 5: कैंडिडेट मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

स्टेप 6: फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April)

इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, छात्रों को अपनी वर्तमान डिग्री के अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट, फोटो, 500 शब्दों का रिसर्च स्टेटमेंट और 1-2 पेज का रिज्यूम अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आईआईटी रुड़की की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*