HPCET Exam Date 2024: 10 मई को होगा एग्जाम, 21 मई को आएगा रिजल्ट

1 minute read
HPCET Exam Date 2024

HPCET Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 10 मई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। HPCET एग्जाम का रिजल्ट 21 मई को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। HPCET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होकर 25 अप्रैल तक चली थी। HPCET की फुलफॉर्म हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होती है।

HPCET Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम के लिए ब्यौरा जारी कर दिया गया है-

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
18 मार्च से 25 अप्रैल 2024HPCET रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
मई 2024HPCET एडमिट कार्ड
10 मई 2024HPCET Exam Date 2024
21 मई 2024HPCET 2024 रिजल्ट
जून 2024HPCET 2024 काउंसलिंग

यह भी पढ़ें: SSC CHSL Exam Date 2024 Tier 1: 7 मई तक है रजिस्ट्रेशन करने का समय, 1 से 12 जुलाई को होगा एग्जाम

HPCET का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न

HPCET का सम्पूर्ण एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेक्ट्सक्वेश्चन नंबरअटेम्प्ट करने के लिए क्वेश्चनमैक्सिमम मार्क्स
फिजिक्स-सेक्शन A – 20
-सेक्शन B – 40
-सेक्शन A – सभी 20
-सेक्शन B – 30
-सेक्शन A – 80
-सेक्शन B – 120
केमिस्ट्री-सेक्शन A – 20
-सेक्शन B – 40
-सेक्शन A – सभी 20
-सेक्शन B – 30
-सेक्शन A – 80
-सेक्शन B – 120
मैथ्स/बायोलॉजी-सेक्शन – 20
-सेक्शन – 40
-सेक्शन A – All 20
-सेक्शन B – 30
-सेक्शन A – 80
-सेक्शन B – 120
टोटल180150600

HPCET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड

HPCET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एडमिट कार्ड 3 से 4 मई के बीच आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (1 May) : स्कूल असेंबली के लिए 1 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

HPCET एग्जाम रिजल्ट

HPCET एग्जाम का रिजल्ट 21 मई को जारी कर दिया जाएगा। नीचे इस एग्जाम का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप्स दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट hetu.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज खुलने पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर भरने की आवश्यकता है।
  • इसके बाद अब ‘रिजल्ट खोजें’ पर क्लिक करें।
  • अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे रैंक कार्ड पर दिए गए विवरण की जांच करें और फिर आगे के उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें।
  • कैंडिडेट्स भविष्य में उपयोग के लिए पीडीएफ फाइल का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

उम्मीद है कि HPCET Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*