IIT-NIT Counselling 2024 : नए एकेडमिक सेशन के लिए IITs इन तारीखों से शुरू करेंगे क्लाॅसेज, यहां देखें पूरी डिटेल

1 minute read
IIT-NIT Counselling 2024 (1)

IIT-NIT Counselling 2024 : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर नए एकेडमिक सेशन के लिए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) में कक्षाएं शुरू होने की तारीखों की घोषणा की है। JoSAA ने शुरुआती तिथियों के साथ ही वे तिथियां भी जारी की हैं जब चयनित उम्मीदवारों को अपने आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

शेड्यूल के अनुसार, आईआईटी भिलाई में कक्षाएं 30 जुलाई से शुरू होंगी। नए छात्रों को 24 जुलाई को संस्थान में रिपोर्ट करना होगा और खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन 24 से 29 जुलाई 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। 

वहीं, आईआईटी दिल्ली में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 22 जुलाई 2024 से, आईआईटी गुवहाटी में 25 जुलाई से, 26 जुलाई से इंदौर और 29 जुलाई 2024 से आआईटी बॉम्बे व हैदराबाद में पढ़ाई शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines (28 June) : स्कूल असेंबली के लिए 28 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

IIT-NIT Counselling 2024 

यहां टेबल में आईआईटी की क्लाॅसेज का शेड्यूल दिया गया हैः

आईआईटीरिपोर्टिंग टाइमओरिएंटेशनक्लाॅसेज
आईआईटी भिलाई24 जुलाई24-29 जुलाई30 जुलाई
आईआईटी भुवनेश्वर27-29 जुलाई31 जुलाई1 अगस्त
आईआईटी बॉम्बे26 जुलाई29 जुलाई
आईआईटी दिल्ली15 जुलाई22 जुलाई
आईआईटी धारवाड़30-31 जुलाई1-4 अगस्त5 जुलाई
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद28 जुलाई29 जुलाई30 अगस्त
आईआईटी गांधीनगर22 जुलाई-16 अगस्त19 अगस्त
आईआईटी गोवा5 अगस्त5 अगस्त7 अगस्त
आईआईटी गुवाहाटी24 जुलाई25 जुलाई
आईआईटी हैदराबाद24 जुलाई25-28 जुलाई29 जुलाई
आईआईटी इंदौर26 जुलाई
आईआईटी जम्मू31 जुलाई- 1 अगस्त1-6 अगस्त7 अगस्त
आईआईटी जोधपुर29-30 जुलाई29-30 जुलाई31 जुलाई
आईआईटी कानपुर23 जुलाई30 जुलाई
आईआईटी खड़गपुर27 जुलाई3 जुलाई-3 अगस्त5 अगस्त
आईआईटी मद्रास25 और 26 जुलाई27 जुलाई1 अगस्त
आईआईटी मंडी2 अगस्त3 अगस्त5 अगस्त
आईआईटी पलक्कड़25 जुलाई27-30 जुलाई31 जुलाई
आईआईटी पटना30 जुलाई-1 अगस्त2 अगस्त
आईआईटी रोपड़26 जुलाई27 जुलाई29 जुलाई
आईआईटी रुड़की3 अगस्त31 जुलाई
आईआईटी तिरुपति29 जुलाई1 अगस्त
आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी26 और 29 जुलाई29 जुलाई30 जुलाई

यह भी पढ़ें- Today’s Current Affairs in Hindi | (हिंदी करंट अफेयर्स)

17 से 24 जुलाई के बीच होगी CSAB काउंसलिंग

JoSAA के सभी राउंड पूरे होने के बाद, केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) NIT+ सिस्टम (NIT, IIIT, IIEST और अन्य GFTI की सीटें) की बची हुई सीटों के लिए काउंसलिंग के दो राउंड आयोजित करने वाला है। CSAB काउंसलिंग 17 से 24 जुलाई 2024 के बीच होगी। 

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको IIT-NIT Counselling 2024 के बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*