IIT Mandi में जून में 18 और 19 जून को होगा रिसर्च और इनोवेशन समिट, शोधकर्त्ताओं और विद्वानों से आवेदन आमंत्रित

1 minute read
IIT Mandi anusandhan 2.0

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मंडी ने 18 और 19 जून 2024 को होने वाले मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च एंड इनोवेशन फेयर, अनुसंधान 2.0 के लिए शोधकर्ताओं और स्कॉलर्स को आमंत्रण भेजे है। यह कार्यक्रम 2 दिवसीय होगा, जिसमें सभी आईआईटी के प्रमुख स्कॉलर्स, शोधकर्त्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों को अपने इनोवेशन और आईडिया प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। 

शोधकर्ताओं और स्कॉलर्स को ‘इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च : गोल्स फॉर सस्टेनेबल फ्यूचर’ विषय के तहत पेपर प्रस्तुतियों, पोस्टर प्रस्तावों और इंटरैक्टिव सेशन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 24 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एब्स्ट्रेक्ट सबमिशन की अंतिम तिथि 5 जून 2024 है और अंतिम पंजीकरण की समय सीमा 7 जून 2024 तक है। इच्छुक प्रतिभागी लिंक का उपयोग करके https://scri.iitmandi.ac.in/anusandhan-main/home.html अपने सार या फुल लेंथ वाले पेपर जमा कर सकते हैं। स्वीकृत पत्रों के लेखकों को 15 जून 2024 तक अपने फुल लेंथ वाले कैमरा-तैयार संस्करण जमा करने होंगे।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (24 May) : स्कूल असेंबली के लिए 24 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

इन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा अनुसंधान 2.0 

अनुसंधान 2.0 करेगा इन चीजों पर फोकस : 

  • इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 
  • बेसिक साइंस  (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान)
  • मेडिकल साइंस (स्वास्थ्य देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य, शरीर विज्ञान और चिकित्सा)
  • मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस (अर्थशास्त्र, साहित्य, इतिहास, समाजशास्त्र, अनुवाद अध्ययन और मनोविज्ञान)

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*