उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) में इस समय स्टूडेंट्स को बड़ी कंपनियां जाॅब ऑफर कर रही हैं। प्लेसमेंट ड्राइव के 8वें दिन 891 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिले हैं।
कैंपस प्लेसमेंट (IIT Kanpur Placements 2023) और प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के संयोजन के माध्यम से 891 स्टूडेंट्स को जाॅब के ऑफर मिले हैं और संस्थान के लगभग 21 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरियों की पेशकश की गई है।
Renowned industry giants such as Microsoft, Fujitsu, Samsung, Reliance, Goldman Sachs, McKinsey & Company, Texas Instruments, Qualcomm, Deutsche Bank, Tata Projects Limited, Navi, Uniorbit, ICICI Bank, EXL, NPCL, Intel, TSMC, and others have emerged as top recruiters.
— IIT Kanpur (@IITKanpur) December 11, 2023
इंस्टिट्यूट की ओर से यह भी बताया गया कि पिछले वर्ष 2022-23 के ग्रेजुएट बैच के लिए IIT कानपुर प्लेसमेंट का पहला चरण 1 दिसंबर को शुरू होकर 15 दिसंबर को खत्म हुआ था और बीते वर्ष 1,128 जाॅब्स ऑफरों में से 208 प्री प्लेसमेंट ऑफर (PPO) थे, जबकि इस बार यह संख्या अधिक है।
यह भी पढ़ें- IIT कानपुर ने लॉन्च किए 6 नए ऑनलाइन PG प्रोग्राम, एडमिशन के लिए GATE स्कोर की आवश्यकता नहीं
आपको बता दें कि कैंपस प्लेसमेंट (IIT Kanpur Placements 2023) के पहले दिन प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) के संयोजन के माध्यम से 428 स्टूडेंट्स को जाॅब के ऑफर और 12 स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल जाॅब्स के ऑफर मिले थे।
ये रिक्रूटर्स रहे शामिल
IIT Kanpur Placements 2023 में पहले दिन कई बड़ी कंपनियां शामिल रहीं, जिनमें स्टूडेंट्स जाॅब करने का सपना देखते हैं। सेमीकंडक्टर की फील्ड में और चिप बनाने वाली कंपनियों सहित अन्य की लिस्ट इस प्रकार हैः
- Microsoft
- Texas Instruments
- Navi
- Qualcomm
- Fujitsu
- Samsung
- Reliance
- Goldman Sachs
- McKinsey
- Tata Projects
- Uniorbit
- ICICI Bank
- EXL
- NPCL
- Intel
- TSMC
- Deutsche Bank.
ऐसे मिलता है एडमिशन
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, कानपुर में जिन उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज व डुअल डिग्री कोर्सेज में एडमिशन लेना है तो उन्हें जेईई मेन (JEE Main) और जेईई एडवांस (Jee Advanced) में शामिल होना जरूरी है। वहीं, ट्रिपल आईटी के एमटेक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए GATE स्कोर होना अनिवार्य है। एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट www.iitk.ac.in से जानकारी ले सकते हैं।
IIT कानपुर के बारे में
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, कानपुर, भारत के उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित है। इसे प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम के तहत भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया था। IIT कानपुर को भारत के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में स्थान दिया गया है। इसकी स्थापना 1959 में हुई थी। IIT को QS रैंकिंग 2024 में 278वां स्थान मिला है।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।