IIT कानपुर (IIT K) विद्यार्थी विज्ञान मंथन प्रोग्राम की शुरुआत करने जा रहा है। यह प्रोग्राम VIth क्लास से लेकर XIth क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए शुरू किया जा रहा है। इस प्रोग्राम को लॉन्च करने में IIT कानपुर के अलावा विजन भारती, NCERT, नेशनल काउन्सिल ऑफ़ साइंस म्यूज़ियम (NCSM) की भी भूमिका है। इस प्रोग्राम के लिए IIT कानपुर ने उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे हैं।
15 सितम्बर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे छात्र
IIT कानपुर द्वारा आयोजित विद्यर्थी विज्ञान मंथन 2023 प्रोग्राम के लिए उत्तर प्रदेश के कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक के छात्र 15 सितम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र INR 200/- की फीस देकर इस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। IIT कानपुर के विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2023 प्रोग्राम के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट : vvm.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अक्टूबर में आयोजित की जाएगी प्रतियोगी परीक्षा
IIT कानपुर के द्वारा तय किए गए शेड्यूल के अनुसार विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2023 प्रोग्राम के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 29 अक्टूबर या 30 अक्टूबर को सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच में किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। परीक्षा का रिजल्ट 10 नवम्बर 2023 को जारी किया जाएगा। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश से कुल 120 स्टूडेंट्स को प्रोग्राम में भाग लेने का मिलेगा मौका
IIT कानपुर द्वारा आयोजित विद्यर्थी विज्ञान मंथन प्रोग्राम 2023 के लिए प्रतियोगी परीक्षा के द्वारा कुल उत्तर प्रदेश के कुल 120 छात्रों का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में टॉप 18 में आने वाले स्टूडेंट्स को INR 5,000, 3,000 और 2,000 के कैश प्राइज़ में बांटे जाएंगे।
इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले हर स्टूडेंट को एक जिला स्तर का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। IIT कानपुर द्वारा विद्यर्थी विज्ञान मंथन प्रोग्राम 2023 को आयोजित कराए जाने का उद्देश्य स्टूडेंट्स के भीतर साइंस टैलेंट के पहचान करना है।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।