मैथ और कंप्यूटर साइंस में प्रोफेशनल्स की बढ़ती डिमांड को लेकर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (IIT) जम्मू ने मैथ और कंप्यूटिंग में ग्रेजुएशन प्रोग्राम B Tech की शुरुआत की है। मैथ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की डिमांड के चलते इस प्रोग्राम में मशीन लर्निंग (ML), और डेटा साइंस (DS) पर विशेष फोकस होगा।
IIT जम्मू की ओर से कहा गया है कि इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को देश की तरक्की और प्रगति में योगदान देने के लिए सशक्त बनाना है। मैथ और कंप्यूटिंग B Tech 4 साल का है और यह स्टूडेंट्स को मैथ और कंप्यूटर साइंस के बीच समझ और इंडस्ट्री की जरूरतों से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
यह भी पढ़ें- बीटेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्यों और कैसे करें?
JEE में मिली रैंक के आधार पर होगा सेलेक्शन
IIT जम्मू के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट्स को फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ व एक भाषा और एक अतिरिक्त विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और सेलेक्शन प्रोसेस JEE एडवांस्ड में मिली रैंक के आधार पर होगा।
इस तरह कर सकते हैं अप्लाई
- कैंडिडेट्स सबसे पहले IIT जम्मू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- अब वेबसाइट में साइन इन के बाद कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
कोर्स कंप्लीट होने के बाद इन पोस्ट पर जाॅब के अवसर और सैलरी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और गैजेट के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां अच्छी जाॅब्स ऑफर करती हैं। रिसर्च असिस्टेंट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, बिग डेटा एनालिस्ट, एडवाइजर, सॉफ्टवेयर एनालिस्ट, एल्गोरिथ्म एक्सपर्ट, AI एक्सपर्ट, प्रोग्रामर, बिजनेस इंटेलिजेंस डेवलपर आदि पोस्ट पर जाॅब मिल जाती हैं। इन पोस्ट पर शुरुआत में INR 10-50 लाख सालाना सैलरी आसानी से मिल जाती है।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।